शेयर बाजार

4 दिन से लगातार लोअर सर्किट लगा रहा था ये शेयर, आज दिया 20% रिटर्न, गिरते बाजार में लगा उम्‍मीदों का पंख

Cafe Coffee Day Stock : एक समय निवेशकों के पसंदीदा स्‍टॉक में शुमार कैफे कॉफी डे के दिन फिर बहुरने वाले हैं. पिछले 4 सत्रों से लोअर सर्किट लगा रहे इसके शेयरों में आज 20 फीसदी का उछाल दिखा है.

ये भी पढ़ें:-  Excelsoft Technologies IPO: 700 करोड़ रुपये का ऑफर! सेबी के पास दाखिल किया DRHP

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार अभी जबरदस्‍त दबाव से गुजर रहा है और 2025 की शुरुआत से ही गिरावट का दौर जारी है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में तो भगदड़ मची हुई है और सरकारी कंपनियों का वैल्‍यूएशन भी 15 महीने के निचते स्‍तर पर चला गया है. इस खराब स्थिति में भी एक स्‍टॉक ऐसा है, जिसने आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाया. ऐसा नहीं है कि इस स्‍टॉक में पहले भी तेजी रही थी, लेकिन सोमवार को ट्रेडिंग शुरू होते ही निवेशकों को ऐसी खबर मिली कि वे इसे खरीदने के लिए टूट पड़े.

हम बात कर रहे हैं दिवालिया होने की कगार पर पहुंची कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) इंटरप्राइजेज की. 3 मार्च को शुरुआती कारोबार में ही इस कंपनी के शेयरों ने करीब 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाया और इसका भाव 25.65 रुपये प्रति स्‍टॉक चला गया. इससे पहले कंपनी के स्‍टॉक में लगातार 4 दिनों से गिरावट दिख रही थी और लोअर सर्किट लगा रहा था. अचानक निवेशकों के बदले रुख ने इस स्‍टॉक को एक बार फिर बाजार का चहेता बना दिया है.

ये भी पढ़ें:-  30 साल बाद क्यों है बाजार में बर्बादी का मंजर? ले डूबी सरकार की सबसे बड़ी गलती, किसने कही ये बात

क्‍या है उछाल का कारण
सीसीडी के खिलाफ बैंकों के 228 करोड़ रुपये नहीं लौटाने और डिफॉल्‍ट करने के मामले में दिवालिया घोषित करने का मुकदमा चल रहा था. लेकिन, राष्‍ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्‍यायाधिकरण (NCLAT) की चेन्‍नई शाखा ने आईडीबीआई ट्रस्‍टीशिप की कंपनी को दिवालिया घोषित करने और समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अपील को खारिज कर दिया. इसका मतलब है कि अब यह कंपनी फिलहाल बिकने से बच जाएगी.

एनसीएलटी ने दे दिया था बेचने का आदेश
इससे पहले राष्‍ट्रीय कंपनी विधि न्‍यायाधिकरण (NCLT) की बैंगलोर शाखा ने आईडीबीआई ट्रस्‍टीशिप की अपील को मंजूर करते हुए कंपनी के खिलाफ 8 अगस्‍त को ही दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत दे दी थी. साथ ही संपत्तियों की बिक्री और कैफे चेन के बिजनेस को टेकओवर करने के लिए अंतरिम समाधान पेशेवर (IRP) नियुक्‍त करने का भी आदेश दे दिया था. लेकिन, सीसीडी ने इस फैसले के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील की, जहां उसे बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें:-  Stock Market Holidays March 2025: इतने दिन रहेगी शेयर बाजार की छुट्टी! NSE, BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

राहत मिलते ही भागे स्‍टॉक
एनसीएलएटी ने जैसे ही कंपनी के खिलाफ दिवालिया और समाधान प्रक्रिया को रोकने का आदेश दिया, उसके शेयरों को नई जान मिल गई. बीते 4 सत्रों से लगातार 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा रहे सीसीडी के स्‍टॉक ने 3 मार्च को जबरदस्‍त रिकवरी की. पिछले 52 सप्‍ताह में कंपनी का सबसे निचला स्‍तर 21.38 रुपये का भाव रहा है, जबकि सबसे ऊपरी स्‍तर 74.54 रुपये का था. दिखेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top