Mukhya Mantri Mainya Samman Yojana: झारखंड सरकार की ओर से लॉन्च की गई ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत कुल 50 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,000-1,000 रुपये दिए जाएंगे.
Jharkhand Mukhya Mantri Mainya Samman Yojana: झारखंड सरकार की ओर से लॉन्च की गई ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत कुल 50 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,000-1,000 रुपये दिए जाएंगे. लाभार्थियों की पहचान के लिए राज्य के सभी जिलों में कैंप लगाए जा रहे हैं. इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार किया गया है, जिसपर 3 अगस्त से आवेदनों को अपलोड किया जा रहा है. पहले दिन 4 बजे शाम तक इसके लिए कुल 2582 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-Jharkhand News: बारिश ने मचाही तबाही, कहीं पुल ढहा तो कहीं घर पर गिरा टावर; उफान पर बोकारो नदी
आवेदनों का वेरिफिकेशन पोर्टल के माध्यम से होगा
झारखंड के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि यह सरकार की फ्लैगशिप स्कीम है, जिसमें लक्ष्य के अनुरूप महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए मिशन मोड में अभियान शुरू किया गया है. सभी जिलों के कल्याण पदाधिकारियों और बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को कैंपों के लगातार सुपरविजन के आदेश दिए गए हैं. सभी जिलों में कैंप लगाए जा रहे हैं और प्रत्येक कैंप में करीब 800-1000 लोग आ रहे हैं. सभी आवेदनों का सत्यापन पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा.
पोर्टल खोले जाने के बाद एक दिन में ही करीब 15 लाख हिट मिले हैं. इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 2 अगस्त को जागरूकता रथ रवाना किए गए. सीएम हेमंत सोरेन खुद इस योजना पर नजर रख रहे हैं और विभागीय स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Jharkhand Accident: ‘सामने खड़ी थी साक्षात मौत’, लोको पायलट ने खुद बताई कैसे बची सैंकड़ों की जान?
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा
सचिव ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’(Mukhya Mantri Mainya Samman Yojana) का फायदा 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की वैसी महिलाओं को मिलेगा, जो अन्य किसी पेंशन योजना का बेनिफिट्स नहीं ले रही हैं.
जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, एपिक कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक खाता और झारखंड का निवासी होना जरूरी है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आगामी 21 अगस्त से पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन जमा किए जा सकते हैं.