गैजेट्स

5860 mAh बैटरी के साथ आ सकता है Realme 14 5G, स्टोरेज, कलर और रैम डिटेल लीक

Realme 14 सीरीज में जल्द एक नया नाम जुड़ सकता है। इसे Realme 14 5G के नाम से लाया जा सकता है। फोन को हाल ही में Mobile World Congress (MWC) 2025 में ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था। अब फोन को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि फोन में कई शानदार स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं। ये फोन पिंक, सिल्वर और टाइटेनियम कलर के ऑप्शन में लाया जा सकता है। फोन में अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं। फोन को 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया जा सकता है।MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया, Realme 14 5G को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोन की लॉन्चिंग की सटीक तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। UAE की एक वेबसाइट पर भी इस फोन को दिखाया गया है। एक स्मार्टफोन मॉडल RMX5070 नजर आ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फोन Realme 14 5G ही है। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, यह Realme P3 5G मॉडल से जुड़ा हो सकता है।

ये भी पढ़ें :- Realme ने चुपचाप लॉन्‍च कर द‍िया अपना 50mp कैमरा और 5200mah बैटरी वाला फोन, कीमत जानें

Realme चिपसेट में भी मिलेगा अपडेट-

GeekBench की लिस्टिंग में ये फोन देखा जा सकता है। फोन में इस स्मार्टफोन को Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ देखा गया है। फोन में Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 मिलने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। Realme की तरफ से हाल ही में Realme Neo 7x नाम से फोन को लॉन्च किया गया था। ये फोन चीन में लॉन्च हुआ है। इसमें भी यही प्रोसेसर दिया गया है। Realme 14 5G और Realme P3 5G भी इसी चिपसेट के साथ मार्केट में आ सकते हैं। स्पेसिफिकेशन में मिलेगी खासियत-Eurofins सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में इसे जगह दी गई है। Realme RMX5070 स्मार्टफोन में 5,860mAh बैटरी मिलने वाली है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। यानी आपको बेहतर बैटरी बैकअप के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। कंपनी की तरफ ऑफिशियली घोषणा नहीं की गई है। इस फोन को लेकर अभी कुछ भी पुख्ता कहना जल्दबाजी होगी। एक रिपोर्ट में तो कहा गया है कि ये फोन Realme सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो सकता है। क्योंकि रियलमी 13 या रियलमी 14 सीरीज की बात करें तो इनका सस्ता फोन ऐसे ही नामों से आया था। कम कीमत होने की वजह से इसकी सेल भी काफी रही थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top