Stock to Buy Today: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए ज़ी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट अपनी बेस्ट पिक्स (Best Picks) के साथ आते हैं और निवेशकों को बताते हैं कि आज किन शेयरों में पैसा लगाया जा सकता है. 5 अक्टूबर को मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस के पैनल पर एक दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन ने आज अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में कैश मार्केट के एक दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. संदीप जैन ने आज ITD Cementation पर दांव लगाने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि संदीप जैन ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह क्यों दी है…
संदीप जैन ने बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से सीमेंट सेक्टर के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. संदीप जैन के मुताबिक, ITD Cementation सॉलिड फंडामेंटल वाली कंपनी है. संदीप जैन इंफ्रा सेक्टर पर काफी बुलिश हैं.
ITD Cementation – Buy Call
- CMP – 82.50
- Target – 95
- Duration – 6-9 महीने
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
संदीप जैन ने बताया कि कंपनी ने जून 2020 और जून 2021 में बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने मार्च महीने में भी दमदार नतीजे सामने रखे थे. संदीप जैन ने बताया कि इंफ्रा सेक्टर में ये कंपनी किसी पेडीग्री से कम नहीं है.
क्या करती है कंपनी ?
संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी भारत में इंडस्ट्रियल प्लांट्स, पाइपलाइन्स, MRT के प्रोजेक्ट्स करते हैं. संदीप जैन के मुताबिक कंपनी फंडामेंटली बहुत अच्छी है. कंपनी में FIIs की भी हिस्सेदारी अच्छी है. संदीप जैन ने बताया कि साल 2018 में जब मिडकैप रैली चली थी तो इस स्टॉक ने 225 तक का आंकड़ा छुआ था.
