All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने काशी-मथुरा को लेकर दिया बड़ा बयान, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

cm_yogi_adityanath

UP Politics उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज नव्य दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है। ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था। सीएम योगी ने कहा- हम मानते हैं कि मंदिर का विवाद न्यायालय में था लेकिन वहां की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा सकता था वहां के घाटों का पुनरुद्धार किया जा सकता था।

ये भी पढ़ें– जीएसटी फर्जीवाड़ा रोकने को बड़े बदलाव की तैयारी, ईमानदार टैक्सपेयर्स पर भी पड़ेगा भारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- “आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है। ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था।”

सीएम योगी ने कहा- हम मानते हैं कि मंदिर का विवाद न्यायालय में था लेकिन वहां की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा सकता था, वहां के घाटों का पुनरुद्धार किया जा सकता था। अयोध्यावासियों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा सकती थी, वहां स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा की जा सकती थी, वहां एयरपोर्ट बनाया जा सकता था। विकास के इन कार्यों को किन मंशा के साथ रोका गया था?

ये भी पढ़ें– पेटीएम के बाद अब भारतपे की बढ़ी मुश्किल! सरकार ने जारी किया नोटिस, कंपनी बोली-जांच में पूरा सहयोग करेंगे

सीएम योगी ने विपक्ष से किया सवाल

सीएम योगी ने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा- ‘कौन सी मंशा थी कि अयोध्या का विकास ही अवरुद्ध कर दो, काशी-वृंदावन का विकास ही अवरुद्ध कर दो, मथुरा का विकास अवरुद्ध कर दो?

ये भी पढ़ें– सभी तरह के फूड प्रोडक्ट्स को अब सिर्फ FSSAI से ही मिलेगा सर्टिफिकेट, हलीम-भेड़-बकरी के दूध तक के भी तय होंगे मानक

मुख्यमंत्री ने कहा- ‘ये तो मुद्दा नियत का है। हमारी आस्था थी और नीति भी साफ थी और नियत भी स्पष्ट थी। हमने बिना रुके, बिना झुके और बिना ढिगे काम किया है। यदि हम लोग अयोध्या और काशी गया हूं तो नोएडा और बिजनौर भी गया हूं।’

सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा- अयोध्या को इसलिए अभिशिप्त कर दिया गया था कि वोटबैंक कट जाएगा और नोएडा व बिजनौर इसलिए नहीं जाते थे कि लोग वहां से जाने पर कुर्सी से उतर जाएंगे।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top