मंगलवार (20 फरवरी) को जारी पेरोल डेटा के मुताबिक, निधि निकाय ईपीएफओ ने दिसंबर 2023 में 15.62 लाख सदस्यों को जोड़ा है.
ये भी पढ़ें– क्या है डिजिलॉकर, जो लोहे की मजबूत अलमारी की तरह सेफ रखता है आपके दस्तावेज, कहां नहीं करता काम
Payroll Report: देश में नौकरियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार एक रिपोर्ट जारी की जिसके आंकड़े उत्साहित करने वाले हैं. रिपोर्ट में आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 में 15.62 लाख मेंबर ईपीएफओ से जुड़े हैं. ये पिछले 3 महीने में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में पिछले महीने की तुलना में नेट सदस्यों में 11.97 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
योजना निधि निकाय ईपीएफओ ने दिसंबर 2023 में 15.62 लाख सदस्यों की नेट जोड़ दर्ज की है. मंगलवार को पेरोल डेटा के अनुसार जारी किए गए बयान में ये बताया गया कि पिछले महीने की तुलना में दिसंबर 2023 में नेट सदस्य जोड़ने में 11.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रारंभिक पेरोल डेटा ने अनुसार दिसंबर 2023 में 15.62 लाख सदस्यों की नेट जोड़ने की दर पिछले साल दिसंबर 2022 की तुलना में 4.62 प्रतिशत बढ़ी है.
ये भी पढ़ें– घर बैठे मिनटों में करें Voter ID Card के लिए आवेदन, किसी भी करेक्शन के लिए जानें प्रोसेस
इस सदस्यता में वृद्धि का कारण अलग-अलग कारकों को शामिल किया जा सकता है, जैसे कि बढ़ती रोजगार की संभावनाएं, कर्मचारी लाभों की बढ़ती जागरूकता और ईपीएफओ के आउटरीच कार्यक्रमों की प्रभावशीलता, इसका स्पष्टीकरण किया गया है. डेटा ने दिखाया कि दिसंबर 2023 में लगभग 8.41 लाख नए सदस्य इससे जुड़े हैं जो नवंबर 2023 के पिछले महीने की तुलना में 14.21 प्रतिशत बढ़ गए है.
सबसे ज्यादा युवा बन रहे ईपीएफओ के मेंबर
डेटा का ध्यान दिलाने योग्य पहलू ये है कि 18-25 आयु के लोग 57.18 प्रतिशत ईपीएफओ के मेंबर बने हैं. ये आँकड़े एक महत्वपूर्ण रुझान को दिखाते हैं कि संगठित श्रम बाजार में जोड़े जाने वाले अधिकांश व्यक्ति युवा हैं.
हर महीने बढ़ रहे हैं नए मेंबर्स
रिपोर्ट के अनुसार नए सदस्यों की संख्या हर महीने बढ़ती जा रही है. इनमें से ज्यादातर लोगों की पहली नौकरी है.
ये भी पढ़ें– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का किसे मिलता है फायदा, सिर्फ इतना होता है प्रीमियम
जोड़े गए 8.41 लाख नए सदस्यों में करीब 2.09 लाख महिलाएं हैं. ये पहली बार ईपीएफओ में शामिल हुई हैं. दिसंबर, 2023 में कुल 2.90 लाख महिलाएं ईपीएफओ की सदस्य बनी हैं.