राजस्थान के सीकर जिले में स्थित देश के दो प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और सालासर हनुमान मंदिर को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे करवाने को लेकर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगावत ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि दोनों धार्मिक स्थलों के साथ ही रेल लाइन से सुजानगढ़ को भी जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें– HDFC बैंक और SBI से हाथ मिलाने की तैयारी में पेटीएम, जानिए क्यों?
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित देश के दो प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और सालासर हनुमान मंदिर को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे करवाने को लेकर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगावत ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं।
रेलवे का बड़ा फैसला
आदेश में कहा गया है कि दोनों धार्मिक स्थलों के साथ ही रेल लाइन से सुजानगढ़ को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे कुछ दिन में प्रारंभ होगा। साथ ही प्रदेश के पिलानी कस्बे को हरियाणा के लोहारू से जोड़ा जाएगा। झुंझुनूं जिले के पिलानी को प्रमुख शिक्षा की नगरी के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें–: Railway Fare Cut: रेलवे बोर्ड ने लाखों डेली पैसेंजर को दी राहत, मिनिमम किराया 30 से घटाकर ₹10 किया
पिलानी में केंद्र सरकार के सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान जैसे प्रमुख संस्थान हैं। इनमें पढ़ने व शोध करने के लिए बड़ी संख्या में पूरे देश से छात्र-छात्राएं आते हैं। रेल सुविधा नहीं होने से इनको काफी परेशानी होती है।