All for Joomla All for Webmasters
टेक

क्या है Gemini AI? मिनटों में कंटेंट क्रिएट, मुफ्त में 2TB स्टोरेज और कई AI टूल्स से है लैस- जानें क्यों है इतना खास

What is Google Gemini AI App: Google ने हाल ही में नया Gemini AI लॉन्च किया है. कंपनी ने पुराने चैटबॉट बार्ड को ही रिब्रांड किया है. Google ने नया जेमिनी ऐप भी लॉन्च किया है. इस ऐप में कई AI फीचर्स है, जिसकी मदद से आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, मुफ्त में 2TB तक की स्टोरेज पा सकते हैं. साथ ही इसे आप अपना डिफॉल्ट असिस्टेंट बना सकते हैं. यानी जब आप ‘Hey Google’ बोलेंगे या होम बटन को लॉन्ग प्रेस करेंगे तो Gemini आपके हर सवाल का जवाब मिनटों में दे देगा. आइए जानते हैं इसकी खासियत और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–:क्‍या आपने उठाया है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा? 1 टिकट पर 8 स्‍टेशनों से कर सकते हैं यात्रा

Gemini ऐप में मिलेंगे फायदे

बता दें, Google ने अपने वर्कस्पेस के सभी Duet AI फीचर्स को भी Gemini ब्रांड के तहत ले लिया है. साथ ही कंपनी ने अपना सबसे एडवांस और पावरफुल AI Model Gemini Ultra 1.0 को भी लोगों के लिए अवलेबल करा दिया है. ये बड़े ही काम का ऐप है, लोगों के बड़े-बड़े असाइनमेंट्स को कम समय में पूरा करके दे देता है. यहां जानिए कैसे आप Gemini App का फायदा उठा सकते हैं और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–: PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

एडवांस AI टूल में मिलेगा मुफ्त 2TB स्टोरेज

इस एडवांस AI टूल में स्टोरेज से परेशान यूजर्स को मुफ्त में 2TB तक का मुफ्त स्टोरेज मिल सकता है. इसके लिए यूजर्स को Gemini Advanced की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां लेफ्ट साइड में Upgrade to Gemini Advanced ऑप्शन पर टैप करें. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आपको वहां Start Trial का ऑप्शन नजर आएगा. वहां क्लिक करके पेमेंट डीटेल्स फिल करें. इन सभी प्रोसेस को पूरा करके आपको मुफ्त में Google One AI Premium मिल जाएगा. 

2 महीने का मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें–: Railway Fare Cut: रेलवे बोर्ड ने लाखों डेली पैसेंजर को दी राहत, म‍िन‍िमम क‍िराया 30 से घटाकर ₹10 क‍िया

Google One में 2TB तक का स्टोरेज फ्री है, जो सिर्फ 2 महीने तक चलेगा, 2 महीने बाद ये प्लान बंद करना हो तो गूगल वन को कैंसिल कर सकते हैं. 

कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें Gemini App

  • सबसे पहले गूगल स्टोर पर जाएं.
  • सर्च बार में Google Gemini टाइप करें और ऐप सर्च करें.
  • अब इंस्टॉल बटन पर टैप करें.
  • अब ऐप ओपन करके Get Started पर टैप करें.
  • वहां डीटेल्स को पढ़कर टैप करें. फिर नेक्स्ट स्क्रीन पर I Agree पर क्लिक करें. 
  • इस ऐप में यूजर्स कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, नए स्किल सीख सकते हैं.
  • इसके अलावा ऐप में टेक्स्ट, वॉइस या फोटो इनपुट का यूज कर सकते हैं.
  • आप टाइप करें, बोलें या फोटो शेयर करें वाले बॉक्स में सवाल लिखें या फोटो अपलोड कर सकते हैं.
  • या फिर Email आइकन पर टैप कर सकते हैं.
  • पूछे गए पुराने सवाल-जवाब को ऐप के बीच में ‘Chats’ सेक्शन में देख सकते हैं. 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top