All for Joomla All for Webmasters
समाचार

जापान से 6 बुलेट ट्रेन खरीदेगा भारत, इस महीने के अंत तक हो सकती है डील

नई दिल्ली : भारत इस महीने के अंत तक जापान से पहली छह E5 सीरीज शिंकानसेन ट्रेनों (बुलेट ट्रेन) की खरीद के सौदे पर मुहर लगाएगा।

ये भी पढ़ें– सोच समझकर बयान दें… चुनाव आयोग की राहुल गांधी को सलाह, किस मामले में उठाया गया ये कदम?

देश में जिस तरह से बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है उसे देखते हुए रेलवे जून-जुलाई 2026 में गुजरात में पहली ट्रेन परिचालन शुरू करने को लेकर आश्वस्त है। सूत्रों ने कहा कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) इस साल 15 अगस्त तक ट्रेनों की खरीद, ऑपरेटिंग सिस्टम सहित सभी अनुबंधों के लिए बोली लगाएगी।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में कितना हुआ काम?

अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में ‘सीमित स्टॉप’ और ‘ऑल स्टॉप’ सेवाएं होंगी। यहां सीमित स्टॉप वाली ट्रेनें मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल दो घंटे में तय करेंगी। वहीं दूसरी सेवा में लगभग 2 घंटे और 45 मिनट लगेंगे। अधिकारियों ने कहा कि जनवरी तक परियोजना की कुल फिजिकल प्रोग्रेस लगभग 40% है। इसमें से गुजरात में प्रगति अधिक (48.3%) है।

ये भी पढ़ें– पानी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो… भारत की पहली अंडरवाटर रेल टनल का आज आगाज, PM मोदी बंगाल को देंगे सौगात

वहीं, महाराष्ट्र में उपलब्धि लगभग 22.5% है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में परियोजना में 100 किमी से अधिक वायाडक्ट (ऊंचा विस्तार) पूरा हो चुका है। पिछले एक साल में छह नदी पुल पूरे हो चुके हैं। गुजरात में 20 पुलों में से सात पूरे हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में देरी की भरपाई पर जोर

रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हाल के महीनों में महाराष्ट्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। राज्य प्रशासन ने सभी जिला कलेक्टरों को इस महीने के अंत तक जमीन सौंपने का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। परियोजना को वैधानिक अनुमति प्राप्त हुई।

ये भी पढ़ें– Weather Update: सावधान! एक साथ आंधी और तूफान, 60 घंटों के भीतर मौसम मचाएगा कोहराम, IMD का अलर्ट

एक सूत्र ने कहा कि हम यह देखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि पिछली महाराष्ट्र सरकार के कारण हमने जो समय गंवाया है उसकी भरपाई के लिए हम भौतिक प्रगति को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top