All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Senior Citizen Loan: 60 साल की उम्र के बाद भी आसानी से मिल जाएगा लोन, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

senior_citizen

बहुत से लोगों को लगता है कि बुजुर्ग नागरिकों को बैंक कर्ज नहीं देते क्योंकि उनके पास आमदनी का कोई ठोस जरिया नहीं होता और अधिक उम्र वाली समस्या भी होती है। ऐसे में बैंकों को लगता है कि सीनियर सिटिजन को कर्ज देने से उनके पैसे फंस सकते हैं। लेकिन आप कुछ चीजों का ध्यान रखें तो आपको लोन मिलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें–RBI MPC Meet 2024 Update: UPI के जरिये भी कर पाएंगे कैश डिपॉजिट, आरबीआई जल्द शुरू करेगा यह सर्विस

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैंक अमूमन सीनियर सिटिजन को होम लोन देने से बचते हैं। उन्हें लगता है कि उम्रदराज नागरिकों के पास रिटायरमेंट के बाद आमदनी का कोई ठोस जरिया नहीं होता। साथ ही, उन्हें सेहत से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं और अचानक किसी अप्रिय घटना की सूरत में उनका कर्ज फंस सकता है।

ये भी पढ़ें–RBI MPC Meet 2024 Update: कारोबारी साल में 7 फीसदी रहेगी विकास दर, शक्तिकांत दास ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर जताया अनुमान

हालांकि, ऐसा नहीं है कि बैंक हमेशा रिटायर और उम्रदराज नागरिकों को कर्ज देने से परहेज करते हैं। अगर सीनियर सिटिजन कुछ चीजों का ध्यान रखें, तो उन्हें भी लोन मिल सकता है।

जोखिम कम करने पर दें ध्यान

अगर आप ज्वाइंट लोन लेते हैं, तो इससे बैंक का जोखिम कम हो जाता है। ऐसे में लोन अप्रूव होने की गुंजाइश बढ़ जाती है। अगर आपके बेटे की अच्छी सैलरी है, तो आप उसे को-एप्लीकेंट बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें–सस्ता हो गया है सोना और चांदी! रिकॉर्ड तेजी के बाद आज मुनाफावसूली, चेक करें आज का भाव

सिक्‍योर्ड लोन जल्दी होगा अप्रूव

आप प्रॉपर्टी, गोल्ड, FD, स्टॉक या फिर म्यूचुअल फंड जैसी एसेट्स पर कर्ज ले सकते हैं। एसेट के बदले लिया जाना वाला कर्ज सिक्योर्ड होता है। इसमें बैंकों के पास यह गुंजाइश होती है कि किसी गड़बड़ी की स्थिति में बैंक एसेट को बेचकर अपने कर्ज की भरपाई कर लें।

ये भी पढ़ें–सस्ता हो गया है सोना और चांदी! रिकॉर्ड तेजी के बाद आज मुनाफावसूली, चेक करें आज का भाव

ऐसे में लोन आसानी से मंजूर कर देते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा, तो चीजें और आसान हो जाएंगी।

कम रखें लोन की अवधि

कर्ज लेते वक्त सीनियर सिटिजन के साथ सबसे बड़ी समस्या उम्र की होती है। बैंकों को लगता है कि किसी अनहोनी की स्थिति में उनका कर्ज फंस जाएगा। ऐसे में जहां तक हो सके, आप कर्ज चुकाने की अवधि को कम से कम रखें। ज्यादा डाउनपेमेंट करना भी एक विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें– पति के धन पर पत्नी का कितना हक? कानूनी एंगल से आपको जाननी चाहिए यह जरूरी बात

बैंकों की शर्त होती है कि 75 साल से पहले उनका लोन पूरा हो जाए। मतलब कि अगर आप 70 साल की उम्र में कर्ज लेते हैं, तो आपके पास उसे चुकाने के लिए सिर्फ 5 साल का समय होगा। ऐसे में EMI का बोझ अधिक हो सकता है।

NBFC से भी सकते हैं कर्ज

ये भी पढ़ें– PPF स्कीम में पैसा लगाने वालों को झटका, सरकारी स्कीम में नहीं मिलते ये फायदे!

अगर सीनियर सिटिजन होने के नाते आपको बैंक से कर्ज मिलने में मसला हो रहा, तो आप NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज) के पास भी जा सकता हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और उम्र भी ज्यादा है, तब भी NBFC लोन दे देती हैं। हालांकि, ये बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज लेती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top