Rae Bareli Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी और राहुल गांधी को बहस के लिए एक प्लेटफॉर्म पर आने की बात अब और आगे बढ़ गई है. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राहुल के साथ बहस के लिए एक दलित नेता का नाम आगे बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें : PM Modi Nomination: क्यों इतना शुभ होता है पुष्य नक्षत्र? आज PM मोदी करेंगे इस ‘महायोग’ में नामांकन
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर उनसे बहस में भाग लेने के लिए कहा है. भाजयुमो की तरफ से उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश का नाम आगे किया है. अभिनव प्रकाश दिल्ली के एक कॉलेज में शिक्षक हैं और मूलत: रायबरेली के रहने वाले हैं.
तेजस्वी सूर्या ने लिखा है कि हम अभिनव प्रकाश को आपसे बहस करने के लिए डिप्यूट कर रहे हैं. वे युवा हैं और पासी समाज (एससी) से आते हैं, जिनका वोट रायबरेली में लगभग 30 फीसदी तक है.
यह एक वंशवाद की राजनीति करने वाले और एक आम युवा के बीच एक समृद्ध बहस होगी, जो काफी मुश्किलों का सामना करके यहां तक पहुंचे हैं.
तेजस्वी सूर्या ने अपने पत्र में लिखा है कि रायबरेली वही चुनावी क्षेत्र है जिसका आपके परिवार लंबे समय से प्रतिनिधित्व करता चला आ रहा है और अबकी बार आप खुद यहां से उम्मीदवार हैं.
अभिनव प्रकाश न केवल हमारी युवा शाखा के एक नेता हैं, बल्कि हमारी सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों और सुधारों के एक मुखर प्रवक्ता भी हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर, इससे पहले दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में पढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक गतिशीलता की उनकी गहरी समझ बहस को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें : EVM ऑर्डर पर PM मोदी के ‘करारा तमाचा’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- चुनावी बांड एक थप्पड़…
अभिनव प्रकाश ने किया सूर्या का धन्यवाद
अभिनव प्रकाश ने तेजस्वी सूर्या का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के साथ बहस करने के लिए मुझे नियुक्त करने के लिए मैं तेजस्वी सूर्या का धन्यवाद करता हूं. मैं बहस का इंतजार कर रहा हूं. मैं उत्तर प्रदेश से हूं और उस क्षेत्र से हूं जिसका राहुल गांधी के परिवार ने लंबे समय तक नेतृत्व किया है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी इस बहस से नहीं भागेंगे जैसे वे अमेठी छोड़कर भाग गए.
क्या है अभिनव प्रकाश का नाम आगे करने की वजह?
अभिनव प्रकाश भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं और वे काफी पढ़े-लिखे हैं. आर्थिक मामलों के समझ भी रखते हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से आते हैं जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर दलितों की संख्या काफी अधिक है जो यहां पर कांग्रेस का कोर वोटर रहा है. भाजपा का मकसद बिल्कुल साफ है. इस सीट पर वह दलित वोटरों में सेंध लगाना चाहती है.
कब शुरू हुआ बहस का मामला?
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दो पूर्व जस्टिस और एक वरिष्ठ पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को सार्वजनिक बहस के लिए एक मंच पर आने का न्योता दिया था. उनका कहना था कि दोनों नेताओं को जनता के सामने अपने मुद्दों और विचारों को रखना चाहिए. इसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया था. लेकिन बीजेपी (BJP) ने कहा था कि राहुल गांधी जब पीएम पद का चेहरा नहीं हैं तो उनसे बहस कैसी?
इसको ही लेकर अब भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी से बहस के लिए संगठन के एक नेता अभिनव प्रकाश का नाम आगे किया है.