All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

चुनाव बाद आएगी पीएम किसान योजना की किस्‍त, जिन किसानों ने नहीं किया है यह काम, उनको नहीं मिलेंगे पैसे

PM kisan

PM Kisan 17th installment- प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को केंद्र सरकार हर साल छह हजार रुपये देती है. अब तक किसानों को 16 किस्‍तें मिल चुकी हैं.

PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 16 किस्‍तें किसानों को मिल चुकी हैं. पीएम किसान (PM Kisan) की 17वीं किस्‍त के पैसे किसानों के खाते में लोक सभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद आएगी. पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) के 2,000 रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी, 2024 को किसानों के खाते में डाली थी. 16वीं किस्‍त के रूप में देश के किसानों के खातों में कुल 21 हजार करोड़ रुपये हस्‍तांतरित किए गए थे. अब 17वीं किस्‍त उन किसानों को ही मिलेगी जिन्‍होंने केवाईसी (PM Kisan KYC) कराया होगा.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card After Death: मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पाने वाले लाभार्थी किसानों के लिए केवाईसी कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. ऐसा इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया गया है. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, किसान घर बैठे ओटीपी के माध्‍यम से और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ये जरूरी काम पूरा कर सकते हैं. अगर आप खुद घर बैठे पीएम किसान वेबसाइट के माध्‍मय से केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें– क्‍या आपने भी ले रखे हैं दो होम लोन? कर लें यह काम, कम भरना पड़ेगा ब्‍याज, मैनेज करना भी होगा आसान

हर साल मिलते हैं छह हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को केंद्र सरकार हर साल छह हजार रुपये देती है. यह राशि तीन किस्‍तों में दी जाती है. सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है. पति या पत्‍नी में किसी एक को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दी जाती है. हर साल योजना की पहली किस्‍त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है.

ये भी पढ़ें– Amazon Pay ICICI Credit Card के यूजर्स को झटका, 18 जून से बड़ा डीवैल्युएशन

घर बैठे ऐसे करें केवाईसी
पीएम किसान वेबसाइट की मदद से किसान घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां फार्मर कॉर्नर लिखा नजर आएगा. इसके नीचे ई-केवाई का ऑप्‍शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. ऐसा करने पर आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा. इस ओटीपी को निर्धारित जगह पर भरते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. हां, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा नहीं है तो आप घर बैठे केवाईसी नहीं कर सकते. फिर आपको कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top