All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

फैमिली के साथ घूमने के लिए अच्छी और सस्ती जगहों की कर रहे हैं तलाश, तो ये रहें कुछ शानदार ऑप्शन्स

इस साल फैमिली को कहीं घुमाने की सोच रहे हैं लेकिन ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां मस्ती भी कर सकें साथ ही वहां घूमने का खर्चा जेब पर भी भारी न पड़े तो भारत में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं। ऋषिकेश लोनावला मसूरी जैसी कई जगह हैं जहां आराम से बिता सकते हैं आप हफ्ते भर की छुट्टियां।

ये भी पढ़ें:- JEE Advanced 2024 Result Date: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कुछ ही देर में jeeadv.ac.in पर होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैमिली ट्रिप में मजे तो बहुत आते हैं, लेकिन बजट के बारे में सोचकर कई बार प्लानिंग धरी की धरी रह जाती है। ट्रैवल, स्टे, फूड इन सबका खर्चा कई बार जेब पर बहुत भारी पड़ जाता है। अगर आपकी भी फैमिली ट्रिप सिर्फ पैसों के चलते आगे नहीं बढ़ पा रही है, तो आज हम ऐसी कुछ जगहों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जहां आप बहुत ही कम पैसों में ले सकते हैं घूमने-फिरने का मजा। भारत में बसी इन जगहों पर बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक के लिए हैं मस्ती के ढेरों ऑप्शन्स।   

ये भी पढ़ें:-  LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक, बस बनवाना होगा यह क्रेडिट कार्ड

लोनावला-खंडाला 

हरी-भरी वादियां सिर्फ उत्तराखंड, हिमाचल में ही नहीं मौजूद। आप ऐसा नजारा लोनावला खंडाला हिल स्टेशन आकर भी देख सकते हैं। गर्मियों में तो ये हिल स्टेशन घूमने के लिए बेस्ट है ही, लेकिन मानसून में ये और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। यह महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। पुणे, नागपुर और मुंबई रहने वालों का तो ये फेवरट वीकेंड डेस्टिनेशन है। विध्यांचल, अरावली और सतपुड़ा की पहाड़ियां इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं। लोनावला आकर तरह-तरह की चिक्कियों का स्वाद लेना मिस न करें। मूंगफली, चना दाल के अलावा यहां स्ट्रॉबेरी की चिक्की भी मिलती है। 

ये भी पढ़ें:- HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक के ग्राहक 1 जुलाई से नहीं कर पाएंगे PhonePe, Cred, BillDesk के जरिये क्रेडिट कार्ड पेमेंट, RBI के नए नियम

ऋषिकेश

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान रहने वालों के लिए ऋषिकेश सबसे बेस्ट जगह है कम पैसों में जमकर मौज-मस्ती करने के लिए। ये जगह नेचर से लेकर एडवेंचर लवर्स और यहां तक कि सुकून भरा वेकेशन एन्जॉय करने वालों के लिए भी बेस्ट है। यहां लगभग पूरे साल ही मौसम सुहावना होता है। बच्चों और बड़ों के लिए यहां मौज-मस्ती के कई ठिकाने हैं और अगर आपके साथ सीनियर सिटीजन्स हैं, तो उन्हें भी यहां आकर अच्छा लगेगा।

ये भी पढ़ें:- Airtel यूजर्स ध्यान दें, मोबाइल रिचार्ज पर पाएं 25 फीसदी कैशबैक, बस करना होगा यह काम

परवाणू

हिमाचल के सोलन में स्थित परवाणू भी गर्मियों में घूमने के लिए अच्छी और सस्ती जगह है। शिवालिक पहाड़ियों को करीब से निहारना एक अलग ही तरह का एक्सपीरियंस होता है। प्राकृतिक खूबसूरती देखने के अलावा यहां किले और म्यूजियम्स भी हैं, जो बच्चों को घुमाने के लिए अच्छी जगहें हैं। परवाणू ट्रेकिंग के लिए भी काफी अच्छी जगह है। यहां काफी पुराने मंदिर भी हैं। मतलब हर उम्र के लोग यहां आकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top