Virat Kohli Rohit Sharma retire from T20 Internationals: भारत के वर्ल्ड कप जीतते ही विराट ने ऐलान कर दिया कि अब वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के नहीं खेलेंगे. विराट के संन्यास के कुछ देर बाद ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
![](https://static.india.com/wp-content/uploads/2024/06/Rohit-Sharma-and-Virat-Kohli-bow-out-from-T20I-cricket-as-world-champions.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=700)
Virat Kohli Rohit Sharma retire from T20 Internationals after World Cup heroics: मौजूदा समय में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली और रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया है. टीम इंडिया ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीत लिया. भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है जबकि 11 साल बाद उसने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. भारत के वर्ल्ड कप जीतते ही विराट ने ऐलान कर दिया कि अब वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के नहीं खेलेंगे. विराट के संन्यास के कुछ देर बाद ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. दोनों दिग्गज ने आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें– T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा? इस बार रिकॉर्ड प्राइज मनी; हारने वाली टीम भी खटाखट गिनेगी नोट
रोहित 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और उस टूर्नामेंट में वह बतौर खिलाड़ी खेले थे. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित का यह नौवां टी20 विश्व कप था और वह टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया का खिताब सूखा जारी था. हालांकि अब रोहित और विराट का एकसाथ टी20 विश्व कप जीतने का सपना पूरा हो गया है.
विराट और रोहित के संन्यास से भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत
रोहित और विराट के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है. इन दोनों दिग्गजों कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में इस फॉर्मेट को अलविदा कहा जबकि विराट ने दूसरे नंबर पर रहते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
विराट ने भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद यह कहकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया कि अब नयी पीढी के बागडोर संभालने का समय है. कोहली ने फाइनल में 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे. पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था.
ये भी पढ़ें:- Aadhaar-Ration Link: आधार से लिंक करना चाहते हैं राशन कार्ड, बस फालों करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम
विराट ने कहा, ” यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है. हम इसे जीतना चाहते थे. यह अद्भुत खेल हैं. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मैं रोहित से कह रहा था कि एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है. ईश्वर महान है. मैं कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि जिस दिन सबसे ज्यादा जरूरी था, मैं टीम के लिये योगदान दे सका.
उन्होंने कहा, ” अब अगली पीढी के बागडोर संभालने का समय है. अगला टी20 विश्व कप दो साल बाद है. भारत में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और टी20 प्रारूप में वह टीम को आगे ले जाएंगे और उसी तरह से शानदार प्रदर्शन करेंगे जैसे आईपीएल में करते देखा है. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे देश का परचम लहरायेंगे और यहां से टीम को आगे ले जाएंगे.”
कोहली ने आज की पारी के बारे में कहा, ” यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी । यह भारत के लिये मेरा आखिरी टी20 मैच था. आखिरी टी20 विश्व कप भी । हम आईसीसी टूर्नामेंट जीतना चाहते थे.”
यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ”बिल्कुल. यह कोई राज नहीं था. अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता. हमने आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिये लंबा इंतजार किया है. मैं अकेला नहीं था. रोहित को देखो जिसने नौ टी20 विश्व कप खेले हैं । मेरा यह छठा था । वह इस जीत का हकदार था.”
ये भी पढ़ें:- रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने 7 जुलाई तक कैंसिल कर दी 78 ट्रेनें, यहां देखें रूट और गाड़ियों की पूरी लिस्ट
विराट के पीछे चल पड़े रोहित, T20I से लिया संन्यास
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है. रोहित 2022 टी20 विश्व कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था. इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई.रोहित ने टी20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल है. वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे.
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ” यह मेरा भी आखिरी मैच था. विदा लेने का यह एकदम सही समय है. मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं यही चाहता था और यह हो गया. मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हम जीत सके.”
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)