T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न देशभर में जोरों पर है. इसी कड़ी में कुलदीप यादव का दिल्ली और मुंबई के बाद उनके होमटाउन कानपुर में भी जोरदार स्वागत हुआ.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न देशभर में जोरों पर है. दिल्ली और मुंबई में सेलिब्रेशन के बाद खिलाड़ियों का अब उनके होमटाउन में स्वागत हो रहा है. भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव का भी कानपुर में जोरदार स्वागत हुआ. स्टार स्पिनर कुलदीप के घर पहुंचते ही उनकी शादी की चर्चा भी शुरू हो गई है. खबरें थीं कि कुलदीप यादव बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर सकते हैं, लेकिन स्टार स्पिनर ने इसे खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें– IND vs ZIM: बुरी तरह हार के बाद शुभमन गिल ने बयां किया दर्द, बताया जिम्बाब्वे के खिलाफ कहां हुई चूक
29 साल के कुलदीप यादव ने एनडीटीवी से बातचीत में साफ किया कि वे किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि आपको जल्दी ही अच्छी खबर मिलेगी, लेकिन यह कोई अभिनेत्री नहीं होगी. जरूरी बात यह है कि जो भी हो, वह मेरे और परिवार की देखभाल करे.’
ये भी पढ़ें– T20 World Cup Moments: रोहित शर्मा ने विधान सभा में किसे दी चेतावनी… अगर ऐसा होता तो मैं उसे बैठा देता
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 विकेट झटके थे. उन्होंने ये विकेट सिर्फ 5 मैच में लिए. कुलदीप यादव को टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें प्लेइंग इलेवन में तभी जगह मिली, जब भारत सुपर-8 में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें– Team India: वर्ल्ड कप फाइनल कैच कंट्रोवर्सी में नया मोड़, सूर्यकुमार यादव पर अफ्रीकी प्लेयर का बहुत बड़ा बयान
टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर कुलदीप ने कहा, ‘वर्ल्ड कप जीकर हम बहुत ही खुश हैं. यह जीत बहुत ही लंबे इंतजार के बाद मिली है.’ उन्होंने देशभर में हो रहे जोरदार स्वागत पर कहा कि निश्चित तौर पर विश्व कप देश में लाना बहुत खुशी की बात है. यह कप सभी देशवासियों का है. जश्न देखकर भी यह साबित होता है कि लोग कितने खुश हैं.
