All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Covid KP.3 Variant: इस देश में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री, JN1 से भी ज्यादा खतरनाक हो रहा साबित, जानें लक्षण और बचाव

coronavirus

Covid KP.3 Variant: दुनियाभर में कहर ढा चुका कोरोना वायरस अब फिर एक नए रूप में दस्तक दे चुका है. इस नए वेरिएंट का नाम KP.3 है. इसका खतरा जापान में तेजी से बढ़ने लगा है. माना जा रहा कि जापान में कोविड-19 संक्रमण की ये 11वीं लहर है. आइए जानते हैं कोरोना के नए वायरस KP.3 के लक्षण क्या हैं?

Covid KP.3 Variant: दुनियाभर में कहर ढा चुका कोरोना वायरस अब फिर एक नए रूप में दस्तक दे चुका है. यह वायरस JN.1 वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. जी हां, कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम KP.3 है. इसका खतरा जापान में तेजी से बढ़ने लगा है. माना जा रहा कि जापान में कोविड-19 संक्रमण की ये 11वीं लहर है. वहीं, तेजी से बढ़ते कोरोना के इस नए वेरिएंट ने फिर से लोगों में खौफ भर दिया है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है. ऐसे में संक्रमण के कुछ लक्षणों पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है. अब सवाल है कि आखिर कोरोना के नए वायरस KP.3 के लक्षण क्या हैं? कैसे करें बचाव? इस बारे में जानकारी दे रहे हैं डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च नई दिल्‍ली के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर (डॉ.) सुनीत के सिंह-

यह भी पढ़ें– Breast Cancer की दवा से दिमाग को मिलेगा सुरक्षा कवच, कम हो जाएगा Dementia का खतरा

केपी.3 वैरिएंट के लक्षण

एक्सपर्ट के मुताबिक, कोरोना के नए वेरियंट KP.3 के लक्षण JN.1 वैरिएंट से मिलतेजुलते हैं. समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर इलाज जरूरी है. इस संक्रमण में बुखार या ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गला खराब होना, नाक बंद होना या बहना, मतली या उलटी और दस्त जैसी परेशानी शुरुआती लक्षण हैं. इसके अलावा, यदि छाती में लगातार दर्द, जागने में परेशानी, त्वचा के रंग में बदलाव, होंठ या नाखूनों का रंग पीला होने जैसी परेशानी में भी डॉक्टर की सलाह जरूरी है.

यह भी पढ़ें– बरसात में डायबिटीज के मरीजों को फुट अल्सर और UTI का खतरा ज्यादा, डॉक्टर के जानें बचाव के तरीके

इन लोगों में खतरा अधिक

KP.3 वेरिएंट ओमिक्रॉन से निकला है. यह वेरिएंट पहले के JN.1 वेरिएंट से भी खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसे में एहतियात बेहद जरूरी है. इस वेरिएंट में बुजुर्गों, डायबिटीज और हृदय मरीजों में खतरा अधिक है. दरअसल, इस संक्रमण की चपेट में आते ही इम्युनिटी तेजी से घटती है, जिससे जोखिम बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है.

जानें कितना खतरनाक KP.3 वैरिएंट

राहत की बात ये है कि KP.3 वेरिएंट के ज्यादातर मामले गंभीर स्थिति में नहीं हैं. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में चिकित्सा सुविधाओं में पिछले सप्ताह की तुलना में 1 से 7 जुलाई तक संक्रमण में 1.39 गुना और 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें– क्या बार-बार बढ़ रहा आपका ब्लड प्रेशर? 5 आसान तरीकों से करें कंट्रोल, हार्ट डिजीज का खतरा होगा कम

KP.3 से बचने के उपाय

डॉक्टर के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए कुछ एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. इसमें कोरोना टेस्ट, वैक्सीन लें और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करें. इसके अलावा, बाहर निकलने पर मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए और साबुन से बार-बार हाथ धोएं. वहीं, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना बिलकुल न भूलें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top