All for Joomla All for Webmasters
खेल

Paris Olympics 2024: मनिका की नजर मेडल पर, पेरिस ओलंपिक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच रचा इतिहास

Paris 2024 Olympics table tennis : टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ओलंपिक प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला सिंगल्स खिलाड़ी बनीं. भारत की अनुभवी खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ओलंपिक टेबल टेनिस इवेंट के अंतिम 32 मैच में फ्रांस की 12वीं वरीय प्रीथिका पवाडे को सीधे गेमों मे शिकस्त दी.

ये भी पढ़ें:- कहीं खुशी तो कहीं गम, मनु ने जगाई मेडल की उम्मीद, तो निशानेबाजों ने किया निराश

पेरिस. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से फैंस के लिए तीसरे दिन खुशी की खबरें आई. बैडमिंटन में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा तो वहीं टेबल टेनिस में मनिका बत्रा प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला सिंगल्स खिलाड़ी बनीं. भारत की अनुभवी खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ओलंपिक टेबल टेनिस इवेंट के अंतिम 32 मैच में फ्रांस की 12वीं वरीय प्रीथिका पवाडे को सीधे गेमों मे शिकस्त दी.

कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन और 18वीं वरीय मनिका ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की. वह ओलंपिक टेबल टेनिस के अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी. मनिका को पहले गेम में बायें हाथ की खिलाड़ी के खिलाफ सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई और यह काफी करीबी मुकाबला रहा. मनिका ने अखिरी तीन अंक अपने नाम कर इसे 11-9 से जीता. दूसरे गेम की शुरुआत में भी मुकाबला काफी करीबी था लेकिन 6-6 की बराबरी के बाद मनिका ने प्रीथिका को कोई मौका नहीं दिया और 11-6 से वह जीत गई.

ये भी पढ़ें:- Olymics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास, शूटिंग में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक में क्रिकेट का रोमांच, राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, क्रिकेटर भी जीतना चाहते हैं गोल्ड मेडल

भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम की लय तीसरे गेम में जारी रखते हुए पांच अंक की बढ़त बनाई लेकिन प्रीथिका ने लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर को 9-10 कर दिया. प्रीथिका दबाव में गेंद को नेट पर खेल गयी और मनिका ने 11-9 से इस गेम को जीत लिया. मनिका ने चौके गेम में 6-2 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत को 10-4 में बदल कर छह मैच प्वाइंट हासिल किए. प्रीथिका तीन मैच प्वाइंट बचाने में सफल रही लेकिन मनिका ने चौथे अंक को भुनाकर मैच अपने नाम किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top