All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB के कन्ज्यूमर लोन होंगे महंगे, MCLR में 5 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी

PNB

PNB ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बेंचमार्क एक साल की अवधि का एमसीएलआर जिसका उपयोग ऑटो और पर्सनल जैसे अधिकांश कन्ज्यूमर लोन की कीमत तय करने के लिए किया जाता है। बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक वर्ष की अवधि के लिए MCLR में 5 आधार अंकों की वृद्धि करके इसे 8.95 प्रतिशत करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- Post Office Scheme: सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम में मिलता है तगड़ा ब्‍याज, 60 साल से ज्यादा उम्र वाले ही कर सकते हैं निवेश

पीटीआई, नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाले Punjab National Bank ने गुरुवार को सभी अवधियों के लिए सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत या 5 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। PNB के इस फैसले के बाद अधिकांश कन्ज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:-Digital Fraud रोकने के लिए RBI ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, 31 अगस्त तक जनता दे सकती है अपनी राय

महंगा हो गया कंज्यूमर लोन

पीएनबी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बेंचमार्क एक साल की अवधि का एमसीएलआर, जिसका उपयोग ऑटो और पर्सनल जैसे अधिकांश कन्ज्यूमर लोन की कीमत तय करने के लिए किया जाता है, पहले की दर 8.85 प्रतिशत के मुकाबले 8.90 प्रतिशत होगा।

ये भी पढ़ें:- Footwear prices Hike : जूते, सैंडल और चप्पल 1 अगस्‍त से हो जाएंगे महंगे

कितनी बढ़ोतरी हुई?

तीन साल का एमसीएलआर 5 बेस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 9.20 प्रतिशत है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि की दर 8.35-8.55 प्रतिशत के दायरे में होगी।ओवरनाइट अवधि पर एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत के मुकाबले 8.30 प्रतिशत होगा। नई दरें 1 अगस्त 2024 से प्रभावी होंगी।

ये भी पढ़ें:-Gold-Silver Rate Today 1 August 2024: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

Bank Of India ने भी की बढ़ोतरी

बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक वर्ष की अवधि के लिए MCLR में 5 आधार अंकों की वृद्धि करके इसे 8.95 प्रतिशत करने की घोषणा की। हालांकि, शेष अवधि के लिए दरें अपरिवर्तित रहीं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top