Post Office RD Balance: अगर आपने पोस्ट ऑफिस के तहत अपना आरडी अकाउंट खुलवाया है तो आप ऑनलाइन भी इसका बैलेंस चेक कर सकते हैं. यहां आप इसकी पूरी प्रोसेस समझ सकते हैं.
Post Office RD Account Balance: भारतीय डाक (Indian Post) की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की स्कीम का फायदा दिया जाता है. इनमें से एक सबसे पॉपुलर स्कीम है पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) की. इस स्कीम के तहत ग्राहकों का पैसा सुरक्षित तो रहता है लेकिन साथ में आपको कंपाउंडिंग ब्याज का भी फायदा मिलता है. बाकी स्कीम की तरह इस स्कीम का भी ऑनलाइन तरीके से फायदा उठाया जा सकता है. यानी कि आप ऑनलाइन आरडी स्कीम खोल सकते हैं. आरडी लॉगिन कर सकते हैं. इसका ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और चाहे तो बैलेंस भी चेक कर सकते हैं.
कैसे करें आरडी लॉगिन?
जब आप अपनी आरडी (RD) लॉगिन ऑनलाइन नहीं करेंगे, तब तक आप कुछ भी काम ऑनलाइन नहीं कर सकते. पोस्ट ऑफिस आरडी लॉगिन के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन सर्विसेज और इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- डाक घर के ब्रांच ऑफिस जाएं और यहां सेविंग बी पोस्ट ऑफिस अकाउंट खुलवाएं
- पोस्ट ऑफिस आरडी लॉगिन करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा. मांगी गई सभी जानकारी दें
- अगले पोस्ट विभाग आपके इंटरनेट बैंकिंग को जनरेट कर देगा. मोबाइल फोन पर इसका कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें एक लिंक दिया होगा. इस लिंक के यूआरएल पर क्लिक करना होगा. अब आपको डीओपी इंटरनेट बैंकिंग के पेज पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
कैसे जनरेट करें अपना आईडी और पासवर्ड?
आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए आप न्यू यूजर एक्टिवेशन पर क्लिक करें. अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, कस्टमर आईडी और अकाउंट आईडी की जानकारी दें. अब लॉगिन और पासवर्ड कन्फिगर कर लें. सिक्योरिटी से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे, इनका जवाब जरूर दें. कंफिगरेशन के बाद आईडी जनरेट हो जाएगा. इस आईडी (RD ID) के बाद अगली बार लॉगिन करें
Read more:EPF Transfer: ऑनलाइन करना चाहते हैं ईपीएफ ट्रांसफर, ये रहा आसान स्टेप्स
कैसे चेक करें बैलेंस (RD Balance)?
सबसे पहले भारतीय डाक का वेबपेज खोलें और लॉगिन करें
यहां से आप आरडी अकाउंट की सम्मरी, अकाउंट बैंलेंस और इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं
आरडी पर मिलने वाले लोन की भी जानकारी ले सकते हैं
टीडीएस से भी जुड़ी डिटेल ले सकते हैं
किसी खास आरडी अकाउंट के लिए पेमेंट कर सकते हैं और उस खाते पर उठाए गए लोन की किस्त को भी चुका सकते हैं