Bird Unfurls Flag Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। दो दिन पहले ही 15 अगस्त को भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर देशभर में तिरंगा फहराया गया, जिनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए। इसी तरह एक वीडियो केरल से सामने आया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करके यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जब झंडा फहराए जाने के समय तिरंगा नहीं खुल रहा था तो दूर से उड़ते हुए एक पक्षी ने आकर उस तिरंगे को फहरा दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ”केरल में राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय ऊपर अटक गया। एक पक्षी कहीं से आया और उसे फहरा दिया।” ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो को सच माना है और इसे जादुई बताया है। यूजर्स इस घटना को देशभक्ति की भावना से जोड़ रहे हैं। हालांकि, वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली है।
ये भी पढ़ें– Gold Import में आई बड़ी गिरावट, जानिए किस देश से सबसे ज्यादा सोना खरीदता है भारत
क्या है वायरल वीडियो का सच
दरअसल, वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। पक्षी ने पोल पर अटक गए झंडे को नहीं फहराया, बल्कि वह उसके पीछे लगे एक नारियल के पेड़ पर बैठा था। जो वीडियो बनाया गया, उसका एंगल कुछ इस तरह से था कि लोगों को दूर से लगा कि पक्षी ने ही पोल पर उड़कर झंडे को फहरा दिया, लेकिन वह पोल से दूर पीछे की तरफ पेड़ पर था। इसके बाद जैसे ही झंडा फहराया, उसी समय पक्षी भी पेड़ से उड़कर वापस चला गया।
ये भी पढ़ें– कानपुर में रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पनंबर नंबर
कई यूजर्स ने भी बता दिया सच
ये भी पढ़ें:- IPO News: JSW ग्रुप की सीमेंट कंपनी लेकर आ रही है IPO, ड्राफ्ट पेपर फाइल किए
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के कुछ देर बाद ही कुछ यूजर्स भी सामने आए, जिन्होंने बताया कि वायरल वीडियो सच नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि करीब से देखिए, पक्षी असली में नारियल के पेड़ की टहनी पर बैठा और फिर उड़ गया। वह तो पोल तक आया भी नहीं। कैमरे के एंगल से ऐसा लोगों को लग रहा। एक और शख्स ने लिखा कि वीडियो को स्लो मोशन में देखने से साफ तरह से नजर आ जाएगा कि पक्षी पेड़ पर जाकर बैठा था।