All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देता है ये सस्ता फोन, आज पहली बार सेल में

रियलमी C63 5G को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, और आज यानी कि 20 अगस्त को इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी. इस फोन को ग्राहक पहली सेल में सिर्फ 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकेंगे. इसे सबसे स्मूथ एंट्री-लेवल 5जी फोन कहा गया है. इस फोन में 120Hz डिस्प्ले मिलता है, और खास बात ये है कि इसके साथ फ्री चार्जर मिलेगा. आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स कैसे हैं और कीमत कितनी हैं…

ये भी पढ़ें– आ रहा है वीवो का एक और शानदार फोन, टीज़र में दिखा लुक, अगस्त में कंपनी खोलेगी ‘बड़ा राज़’

सबसे पहले तो बता दें कि Realme C63 5G की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 10,999 रुपये है. वहीं इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और आखिर में 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999. इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर के तहत 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है, जिसके बाद फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो जाती है.

फीचर्स के तौर पर रियलमी C63 5G में 6.67-इंच का HD+ (720×1,604 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 625nits की पीक ब्राइटनेस, 89.97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है.

ये भी पढ़ें– आ गया 7 हजार से सस्ता सबसे धांसू Smartphone, मिलेगी तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए सबकुछ

ये नया फोन 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G चिपसेट पर काम करता है. इसमें वर्चुअल रैम की सुविधा दी जाती है, जिसकी मदद से रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी मिलता है.

ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है और कंपनी फोन के लिए तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा कर रही है.

कैमरे के तौर पर रियलमी के इस लेटेस्ट फोन Realme C63 5G पर 32-मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड प्राइमेरी रियर कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें– 45W चार्जिंग के साथ धूम मचाएगा Oppo का नया फोन, मिलेंगे दो खास स्पीकर

ये फोन 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

पावर के लिए Realme C63 5G में 5,000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि 10W की फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कहा जाता है कि बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर 29 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 40.1 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top