Begusarai School Closed बेगूसराय में भारी बारिश के बाद बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक छात्र-छात्राओं के लिए समस्या बन गई है क्योंकि स्कूल के आसपास ही पानी जमा हो गया है। अब डीएम ने इसपर संज्ञान लेते हुइ फिलहाल बाढ़ प्रभावित 80 से अधिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें– नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना
संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। Begusarai News: जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति यथावत रहने के कारण जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर 27 अगस्त तक विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विद्यालय के उपस्कर व अन्य आवश्यक सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखने का आदेश दिया है। बछवाड़ा प्रखंड में 30, बलिया प्रखंड में 27, मटिहानी प्रखंड में 14, साहेबपुर कमाल प्रखंड में 6, तेघड़ा प्रखंड में 7 विद्यालय बाढ़ से प्रभावित है।
ये भी पढ़ें– आयुष्मान भारत योजना: 5 नहीं, 10 लाख का का बीमा, प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होगी बेड की कमी
बेगूसराय में बच्चों का डाटा अपलोड नहीं करने वाले निजी स्कूलों का रद्द होगा निबंधन
निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का डाटा अब तक ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया काफी धीमी है। इसके कारण लगातार जिला शिक्षा विभाग से राज्य कार्यालय जवाब तलब कर रहा है। इसको लेकर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दो दिनों के अंदर बचे हुए सभी बच्चों का डाटा अपलोड कराने हेतु सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधकों को दायित्व सौंपा है।
डीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि मंसूरचक प्रखंड को छोड़कर बाकी के प्रखंडों में स्थित निजी स्कूलों में बच्चों का डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया काफी धीमी है। इसलिए सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक के साथ सभी बीईडीएमसी आपरेटरों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सभी स्कूलों से समन्वय स्थापित करते हुए दो दिनों के अंदर बच्चों का डाटा ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड कराना प्रारंभ करवाएं।
ये भी पढ़ें– पीयूष गोयल ने E-commerce के कामकाज पर जताई चिंता, Amazon के निवेश पर भी उठाया सवाल
जो विद्यालय इसमें कोताही करते हैं उनका निबंधन एवं यू-डाईस कोड रद करवाने की कार्रवाई करें। इसको लेकर 23 अगस्त को सभी संबंधितों के साथ आनलाइन मीटिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के 478 निजी स्कूल शिक्षा विभाग से निबंधित हैं। जिसमें से अब तक 273 स्कूलों ने ही डाटा अपलोडिंग का कार्य आरंभ किया है। इन स्कूलों द्वारा 20 अगस्त तक में मात्र 24734 बच्चों का डाटा ही अपलोड किया जा सका है। इसमें 14791 छात्राएं तथा 9941 छात्र शामिल हैं।