All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आज से 43 साल पहले लगा था दुनिया का पहला ATM, बदल गया बैंकिंग का तरीका

ATM

पहले के समय में लोगों को बैंक से पैसे निकालने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन ATM आने के बाद से चीजें आसान होती गई.

ये भी पढ़ें-UIDAI Aadhaar PVC Card: न जेब में मुड़ता है न पानी में गलता है; कैसे ऑर्डर करें आधार पीवीसी कार्ड

आसानी से ATM से निकाल सकते हैं कैश

आज के दौर में जरूरत के समय कभी भी केवल कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से ATM से कैश निकाल सकते हैं.

शेफर्ड बैरन ने किया ATM की खोज

भारत में जन्मे ब्रिटिश मूल के शेफर्ड बैरन को ATM की खोज का श्रेय दिया जाता है. एक बार वह बैंक से पैसे निकालने के लिए गए तो उन्हें घंटों लाइन में बिताने पड़े थे.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: एक लीटर तेल के लिए देना होगा कितना पैसा? जानिए ताजा भाव

चॉकलेट वेंडिंग मशीन को देखने पर आया खयाल

इसके बाद उन्हें चॉकलेट की वेंडिंग मशीन को देखकर ख्याल आया कि जब मशीन चॉकलेट दे सकती है तो पैसे क्यों नहीं

43 साल पहले हुआ ATM का आविष्कार

इसके बाद बैरन खोज में लग गए और ATM का आविष्कार किया. ATM की शुरुआत आज से ठीक 43 साल पहले हुई थी.

ये भी पढ़ें- GST Collection: अगस्त में 10% उछला GST कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.75 लाख करोड़ रुपए

US में लगा पहला कार्ड बेस्ड ATM

2 सितंबर 1969 को अमेरिका में दुनिया का पहला कार्ड बेस्ड ATM लगाया गया था. यह ATM न्यूयॉर्क के रॉकविले सेंटर के केमिकल बैंक में खोला गया था.

ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल

पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया ATM

जानकारी के मुताबिक, बैंक की ओर से दुनिया का पहला ATM लगाए जाने का प्रचार करते हुए कहा गया था कि 2 सितंबर को हमारा बैंक खुलेगा और फिर कभी बंद नहीं होगा. इसके बाद ATM मशीन धीरेधीरे पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गई.

HSBC बैंक ने लगाया पहला ATM

भारत में पहला ATM वर्ष 1987 में एचएसबीसी बैंक द्वारा लगाया गया था. ATM के सुविधाजनक होने के कारण देश में इसका नेटवर्क तेजी से बढ़ा.

10 साल में लगे 1500 ATM

अगले दस वर्षों में देश में ATM की संख्या बढ़कर 1,500 तक पहुंच गई. आज के समय में देश में 2.5 लाख से ज्यादा ATM हैं.

ये भी पढ़ें:- Market Outlook: सितंबर के पहले हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल, कौन-से फैक्टर रहेंगे अहम

यूके में कहा जाता है कैश प्वॉइंट

इसे दुनियाभर में अलगअलग नामों से जाना जाता है. यूके में इसे कैश प्वाइंट्स और ऑस्ट्रेलिया में मनी मशीन के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:- आज से खुल गए दो IPO, एक की ग्रे मार्केट में दमदार स्थिति, 10 पॉइंट्स में जानें पूरी डिटेल

ATM पूरी दुनिया में हुआ पॉपुलर

ATM आज के समय में पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है और बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top