Today Weather Update: आईएमडी के मुताबिक आज यानी कि शनिवार को छत्तीसगढ़ और बिहार में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके वजह से इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आज बारिश देश के पूर्वी हिस्सों में सिमटी हुई है और यहां मूसलाधार रहने की संभावना है. उत्तराखंड को छोड़कर के देश के अन्य हिस्सों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर लिया बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा
Today Weather Update: मानसून धीरे-धीरे सिमटना शुरू हो गया है. मगर देश के उत्तरी और उत्तर पूर्वी राज्यों में इसका कहर जारी है. दिल्ली एनसीआर में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. देश की राजधानी भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि आज यानी कि शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में दिन में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दोपहर से शाम तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली के मध्य और दक्षिणी भागों में दिनभर हल्की बारिश होती रही. दिल्ली के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया था.
आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी भाग में लो प्रेशर बन रहा है. इसके वजह से बंगाल और उड़ीसा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने सभी सात राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में आज यानी कि शनिवार को मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- पोर्ट ब्लेयर का नाम अब ‘श्री विजयपुरम’ हुआ, आखिर क्यों केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला
मानसून की वापसी की शुरू
आईएमडी के मुताबिक आज यानी कि शनिवार को छत्तीसगढ़ और बिहार में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके वजह से इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आज बारिश देश के पूर्वी हिस्सों में सिमटी हुई है और यहां मूसलाधार रहने की संभावना है. उत्तराखंड को छोड़कर के देश के अन्य हिस्सों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. आपको बताते चले कि आधा सितंबर बित चुका है और मानसून ने भी अब अपना बोरिया बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है. यानी कि मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. इसके वजह से देश के उत्तर-पूर्वी और पूर्वोत्तर का राज्यों में भारी बारिश देखी जाती है.
ये भी पढ़ें:- बुलेट ट्रेन परियोजना: NHSRCL को मिला 35000 मीट्रिक टन रेल-ट्रैक निर्माण मशीनरी सेट, जापानी प्रणाली पर आधारित
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में रात भर हुई बारिश ने हवा में काफी नमी आ गई. बिना चादर के सोने पर पंखा में भी नवंबर वाली सिहरन लग रही है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. वहीं, दिल्ली में आज भारी बारिश की संभावना बहुत कम है, हालांकि दिन के पहले हिस्से में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. लेकिन, यह बारिश हल्की और बहुत ही कम समय के लिए होगी. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, खासकर दोपहर के बाद और शाम तक मौसम में सुधार हो सकता है.