चंडीगढ़ में लोग गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर खरीदने के शौकीन हैं। लोगों में फैंसी नंबर खरीदने का ऐसा शौक है कि वे इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी कराई गई नीलामी में फैंसी नंबरों से 22679000 रुपये का भारी राजस्व प्राप्त हुआ है। फैंसी नंबरों की नीलामी में सीएच 01-सीडब्लयू-0001 नंबर 16.5 लाख रुपये में बिका।
ये भी पढ़ें:–Petrol-Diesel Price: मंगलवार के लिए अपडेट हुए फ्यूल प्राइस, चेक करें कहां सस्ता मिलेगा आज पेट्रोल-डीजल
- 16 लाख 50 हजार रुपये बिका 0001 नंबर।
- दो करोड़ 26 लाख रुपये से ज्यादा का मिला राजस्व।
राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। शहर में फैंसी और वीआईपी नंबर खरीदने का काफी क्रेज है।शहरवासियों में अपनी लग्जरी गाड़ियों में फैंसी नंबर लगाने की चाहत रहती है। इसके लिए वह पैसे की भी परवाह नहीं करते हैं। सोमवार को हुई ई नीलामी के तहत सीएच 01-सीडब्लयू-0001 नंबर 16 लाख 50 हजार रुपये में बिका है। जबकि दूसरे नंबर पर सबसे अधिक राशि पर दस लाख रुपये में नंबर नीलाम हुआ है। यह नंबर सीएच01-सीडब्लयू- 0009 नंबर रहा है।
ये भी पढ़ें:–1 अक्टूबर से बदल जाएगा F&O से जुड़ा यह खास नियम, जानिए निवेशकों पर क्या होगा असर
नंबरों की नीलामी कर मिला 2,26,79,000 रुपये का राजस्व
रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालय ने 21 सितंबर से 23 सितंबर तक वाहन नंबर 0001 से 9999 तक नई सीरीज सीएच 01-सीडब्लयू के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और चाइस) के साथ-साथ पिछली सीरीज के बचे हुए फैंसी और स्पेशल नंबरों की ई-नीलामी की है, जिसमें कुल 489 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है। जिन्हें बेचकर 2,26,79,000 रुपये का भारी राजस्व प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ें:– क्या आपको भी महंगा मिल रहा प्याज? सरकार ने फिर खोल दी अपनी दुकान, सस्ता चाहिए तो यहीं से खरीदें
टॉप-10 में कौन से फैंसी नंबर बिके
नंबर | कीमत |
सीएच-01सीडब्लयू-0001 | 1650000 |
सीएच-01सीडब्लयू-0009 | 1000000 |
सीएच01-सीडब्लयू-0005 | 998000 |
सीएच01-सीडब्लयू-0007 | 707000 |
सीएच01-सीडब्लयू-0003 | 601000 |
सीएच01-सीडब्लयू-0002 | 525000 |
सीएच01-सीडब्लयू-0008 | 415000 |
सीएच01-सीडब्लयू-0033 | 315000 |
सीएचएच01-सीडब्लयू-0006 | 301000 |
सीएच01-सीडब्लयू-0015 | 276000 |