All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Mandi Masjid Case: मंडी में अन्य राज्यों के लोगों के आधार कार्ड में गड़बड़ियां, जन्मतिथि पहली जनवरी दर्ज

Aadhar Card

मंडी जिले में रहने वाले अन्य राज्यों के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों के आधार कार्ड में जन्मतिथि पहली जनवरी अंकित है। आधार कार्ड बनाने में बड़े पैमाने पर कोताही बरती गई है। बिहार और उत्तर प्रदेश में किसी का घर तो किसी का स्कूल या पंचायत में लगे शिविर में आधार कार्ड बना है। अधिकतर लोगों के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर भी किसी दूसरे का है।

  1. अन्य राज्यों के अधिकतर लोगों के आधार कार्ड पर जन्मतिथि पहली जनवरी अंकित
  2. आधार कार्ड बनाने में बड़े पैमाने पर कोताही बरते जाने की बात आई सामने
  3. बिहार व उत्तर प्रदेश में किसी का घर में तो किसी का स्कूल में लगे शिविर में बना था आधार कार्ड

ये भी पढ़ें:-भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग 50 मिलियन निवेशकों की संख्या को पार करने के लिए तैयार, असेट मैनेजमेंट 67 लाख करोड़ के करीब पहुंचा

जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी जिले में रहने वाले अन्य राज्यों के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों के आधार कार्ड में जन्मतिथि पहली जनवरी अंकित है। जिले में इन दिनों अन्य राज्यों के लोगों के पंजीकरण के लिए पुलिस की ओर से शिविर लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- Car Loan: SBI, HDFC, ICICI, PNB या UCO, किस बैंक में सस्ते ब्याज पर मिल रहा कार लोन, कितनी बनेगी मंथली EMI

आधार कार्ड बनाने में बड़े पैमाने पर कोताही बरते जाने की बात सामने आई है। एक बार आधार कार्ड बनने के बाद किसी ने जन्मतिथि में सुधार करवाना उचित नहीं समझा है। बिहार व उत्तर प्रदेश में किसी का घर तो किसी का स्कूल या पंचायत में लगे शिविर में आधार कार्ड बना है।

ये भी पढ़ें:–घर बैठे 2 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, जानिए किस बैंक की प्रॉसेस है सबसे आसान?

अधिकतर लोगों के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर भी किसी दूसरे का है। बल्ह हलके में मजदूरी करने वाले बिहार के पूर्णिया के कैलाश शर्मा का कहना है बाबू स्कूल में शिविर लगा था। वहां आधार कार्ड बनवाया था। वहां सिर्फ उम्र पूछी थी किसी ने जन्मतिथि की बात नहीं की। आधार कार्ड में सुधार क्यों नहीं करवाया, इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। कमोवेश अन्य राज्य के हर व्यक्ति का यही जवाब है।

ये भी पढ़ें– आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

अन्य राज्यों के लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। आधारकार्ड का यूआइडीएआइ व प्रवासी की उसके थाना से सत्यापन करवाया जा रहा है।

सागर चंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मंडी।

बता दें कि बीते दिनों जिले में मस्जिदों के अवैध निर्माण को लेकर विवाद काफी गर्माया हुआ था। इसके बाद प्रवासी लोगों के आधार कार्ड को लेकर सवाल खड़े हुए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top