All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Idea: घर की छत भी सोना उगलेगी, सिर्फ करें यह काम, रोजाना होगी तगड़ी कमाई

solar_reuters

अगर आप घर बैठे किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो आपको यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर की छत पर ही मोटी कमाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह ऐसे बिजनेस हैं, जिसे मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। इसमें घाटा लगने के चांस बेहद कम हैं। आपकी हर महीने बंपर कमाई होगी। दरअसल, घर की छत पर टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर, होर्डिंग्स और बैनर जैसे तमाम बिजनेस शुरू कर सकते हैं। छत को किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में ऐसे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:– Gold-Silver Rate Today 26 September 2024: रिकॉर्ड हाई पर सोना, 75200 के हुआ पार, चांदी ने 90730 पर, यहां जानें अपने शहर के रेट

बता दें कि कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपको छत के लिए अच्छा खासा प्लान और पैसा ऑफर करती हैं। जिसके तहत आपको वो मोटी रकम भी देती हैं। मार्केट में कई ऐसी एजेंसिया है जो आपकी छत की जगह के अनुसार बिजनेस मुहैया करा सकती हैं।

टेरेस फार्मिंग

सबसे पहले टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming) के बारे में बात करते हैं। इसका मतलब होता है छत पर खेती करना। अगर आप बड़े घर में रहते हैं और आपके पास एक बड़ी छत है तो आप अपनी छत पर खेती करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको छत पर पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे (Vegetable Plants in Polybag) लगाने होंगे। टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening) का कॉन्सेप्ट जगह पर निर्भर करता है। ड्रिप सिस्टम से इसकी सिंचाई की जा सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी छत पर अच्छी धूप आती हो।

ये भी पढ़ें:– लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द

सोलर पैनल लगाकर करें कमाई

आप अपनी छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाकर भी बिजनेस कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है, बल्कि मोटी कमाई भी हो सकती है। आजकल सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए आपको शुरुआती निवेश करना होगा।

मोबाइल टावर से बंपर कमाई

अगर आपकी बिल्डिंग की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं। मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है। इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी। अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:– मेट्रो स्‍टेशनों पर दुकान खोलने का मौका, जानिए किन-किन स्‍टेशनों पर सुविधा स्‍टोर खोलने को शुरू हुई बुकिंग

होर्डिंग्स और बैनर से कमाई

अगर आपका घर प्राइम लोकेशन में है, जो दूर से आसानी से दिखता है या फिर मेन रोड से लगकर बना हुआ है तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा (Hoardings and Banners) कर अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो हर तरह के क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी। होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top