All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

जलाया नहीं…दफनाया जाएगा बदलापुर के आरोपी अक्षय शिंदे का शव, परिवार ने बताई वजह; अंतिम संस्कार के लिए मांगी सुरक्षा

Badlapur Encounter : सोमवार शाम आरोपी अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर वापस ले जाया जा रहा था, तभी ठाणे के निकट मुंब्रा बाईपास पर गोलीबारी हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें KYC फ्रॉड का खतरा, फर्जी कॉल और SMS पर न करें भरोसा, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Badlapur Accused Akshay Shinde : महाराष्ट्र के बदलापुल में मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोपी अक्षय शिंदे की बीते सोमवार (23 सितंबर) को पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. एनकाउंटर के पीछे पुलिस ने वजह बताई कि अक्षय ने हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों को गोली चलानी पड़ी. अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बाद महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की मंशा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, इस बीच उसके परिजनों ने आरोपी के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है. परिजनों ने बताया कि वो अक्षय शिंदे के शव को दफनाने के लिए जगह का चुनाव कर रहे हैं और पुलिस से अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षा चाहते हैं. परिवार के इस बयान के बाद अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि हिंदू होने के बावजूद अक्षय शिंदे के शव को दफनाया क्यों जाएगा?

पुलिस से मांगी सुरक्षा

पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, बदलापुल यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे के परिवार ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है. आरोपी के चाचा अमर शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने उसका शव दफनाने के लिए स्थान का चयन अब तक नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘हम उसे दफनाने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने हमें कुछ जगह दिखाने के लिए बुलाया है. हम शव को सुरक्षित जगह पर दफनाएंगे.’ अमर शिंदे ने कहा कि अक्षय के माता-पिता और उसके वकील को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए क्योंकि उनकी जान को खतरा है.

ये भी पढ़ें:– और बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, कीमत के साथ-साथ डिमांड भी बढ़ी, ग्रेटर नोएडा-गुरुग्राम में बराबरी की टक्कर 

क्यों दफनाया जाएगा आरोपी का शव?

उन्होंने कहा, ‘हमने इस अनुरोध के साथ उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री (देवेंद्र फडणवीस) को भी एक ईमेल भेजा है.’ अक्षय शिंदे के पिता के वकील अमित कटारनवरे ने बताया कि अक्षय शिंदे ने अतीत में इच्छा व्यक्त की थी कि उसके शव का अंतिम संस्कार जलाकर नहीं बल्कि दफनाकर किया जाए. बुधवार को, उसके पिता ने उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि परिवार शव को अपने कब्जे में लेने के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें दफनाने की जगह नहीं मिल रही है. सरकारी वकील ने उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि ठाणे अपराध शाखा के एक पुलिस उपायुक्त स्थानीय प्राधिकारी से आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहेंगे.

एनकाउंटर की जांच के लिए दायर की याचिका

अक्षय के पिता ने याचिका दायर कर पुलिस की इस बात को चुनौती दी है कि जांच के लिए बाहर ले जाते वक्त अक्षय ने पहले एक पुलिसकर्मी को गोली मारी और जवाबी फायरिंग में वह मारा गया. याचिका में शिंदे को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है. पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम को उसे तलोजा जेल से बदलापुर वापस ले जाया जा रहा था, तभी ठाणे के निकट मुंब्रा बाईपास पर गोलीबारी हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई. किंडरगार्टन की दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की टना के बाद पिछले महीने बदलापुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top