All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Saj Hotels IPO आज खुलेगा, प्राइस बैंड, जीएमपी, इश्यू साइज सहित 10 खास बातें चेक करें

IPO

27 सितंबर को खुलने वाला साज होटल्स लिमिटेड आईपीओ (Saj Hotels IPO) 27.63 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. पेश है Saj Hotels Limited IPO से जुड़ी 10 खास बातें.

1. Saj Hotels Limited के बारे में

साज होटल्स लिमिटेड आतिथ्य उद्योग (hospitality industry) में काम करता है. यह रिसॉर्ट आवास, विला किराए पर लेने, रेस्तरां और बार प्रॉपर्टी सहित कई सर्विस प्रदान करता है. कंपनी विभिन्न जगहों पर आवास विकल्पों की एक श्रृंखला प्रदान करती है, जिनमें से प्रत्येक आराम और सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने अपनी पहुँच का विस्तार करने और अपने आतिथ्य पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए माई ओन रूम्स डॉट इन प्राइवेट लिमिटेड में 50% निवेश किया है.

ये भी पढ़ें:– Phoenix Overseas IPO: फ्लैट लिस्टिंग के बाद फीनिक्स ओवरसीज में लगा 5 फीसदी लोअर सर्किट, निवेशकों को हुआ नुकसान

2. Saj Hotels IPO इश्यू साइज

Saj Hotels IPO 27.63 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. यह 42.5 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी के प्रमोटर राहुल मगनलाल टिंबाडिया, कार्तिक मगनलाल टिंबाडिया और कर्ण कार्तिक टिंबाडिया हैं.

3. Saj Hotels IPO प्राइस बैंड

Saj Hotels IPO का प्राइस 65 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 30 हजार रुपये है.

4. Saj Hotels IPO टाइमलाइन

Saj Hotels IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर को खुल कर 1 अक्टूबर को बंद होगा. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 3 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा. डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट या रिफंड 4 अक्टूबर को संभावित हैं. कंपनी को 7 अक्टूबर को शेयरों के NSE, SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:– IPO से पहले ही दहाड़ रहे स्विगी के शेयर, 2 महीनों में 40% का उछाल, कहां चल रही इसकी ट्रेडिंग, कैसे खरीदें?

5. Saj Hotels IPO इश्यू स्ट्रक्चर

पब्लिक ऑफर में करीब 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों (retail investors) और 50% अन्य के लिए आरक्षित है.

6. Saj Hotels IPO के उद्देश्य

इस इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग कंपनी रिसॉर्ट संपत्तियों के विस्तार के लिए, कंपनी की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

7. Saj Hotels IPO फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच साज होटल्स लिमिटेड के राजस्व में 13.52% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 3.11% की गिरावट आई. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 14.55 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3.44 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें:– Diffusion Engineers IPO : आईपीओ के पहले दिन GMP 48% पहुंचा, क्या 158 करोड़ के इश्यू में लगाएं दांव, समझ लें गुड और बैड फैक्टर्स

8. Saj Hotels IPO जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Saj Hotels IPO के शेयर की GMP फिलहाल कोई प्रीमियम को नहीं दर्शा रही है.

9. Saj Hotels IPO मैनेजर

कॉर्पविस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड साज होटल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है.

10. Saj Hotels IPO रजिस्ट्रार

सैटेलाइट कॉरपोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top