All for Joomla All for Webmasters
वित्त

NFO : ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, 30 सितंबर को खुलेंगे एनएफओ, क्या है इनकी खूबी

stock

ICICI Prudential Mutual Fund NFO : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने अपनी 2 नई स्कीम लॉन्च की है. ये दोनों न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 30 सितंबर 2024 को खुल रहे हैं और इनमें 14 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है.

ICICI Prudential Mutual Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने अपनी 2 नई स्कीम लॉन्च की है. ये दोनों न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 30 सितंबर 2024 को खुल रहे हैं और इनमें 14 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है. इन नई स्कीम में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स फंड (ICICI Prudential Nifty200 Value 30 Index Fund) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी 200 वैल्यू 30 ईटीएफ (ICICI Prudential Nifty200 Value 30 ETF) शामिल हैं. जानते हें इन दोनों एनएफओ की क्या है खूबी.

ये भी पढ़ें:– इथेनाॅल के दाम बढ़ाने पर सरकार कर रही विचार, मालामाल होंगे शुगर मिल, पेट्रोल की कीमत पर भी होगा असर

ICICI Prudential Nifty200 Value 30 Index Fund

इश्यू ओपन डेट : 30 सितंबर, 2024

इश्यू क्लोज डेट : 14 अक्टूबर, 2024

कैटेगरी : इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड 

कम से कम निवेश : 100 रुपये

लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 

एग्जिट लोड : कुछ नहीं 

बेंचमार्क : Nifty200 Value 30 TRI

‘वैल्यू’ स्कोर के आधार पर 30 कंपनियों में निवेश 

निफ्टी200 वैल्यू 30 इंडेक्स में इसके पैरेंट निफ्टी 200 इंडेक्स की 30 कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें उनके ‘वैल्यू’ स्कोर के आधार पर चुना गया है. प्रत्येक कंपनी के लिए वैल्यू स्कोर अर्निंग टु प्राइस रेश्यो (ई/पी), बुक वैल्यू टु प्राइस रेश्यो (बी/पी), सेल्स टु प्राइस रेश्यो  (एस/पी) और डिविडेंड यील्ड के आधार पर निर्धारित किया जाता है. स्टॉक का वेटेज, स्टॉक के वैल्यू स्कोर और उसके फ्री-फ्लोट माके्रट कैपिटलाइजेशन के कॉम्बिनेशन पर आधारित होता है.

ये भी पढ़ें:– टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव; बहुत जल्द मिल सकती है राहत

यह स्कीम ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बेंचमार्क Nifty200 Value 30 TRI को ट्रैक करेगी. इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश करना होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. ये स्कीम अपनी एसेट का 95-100% इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज को आवंटित करेगी, और 0-5% टीआरईपी और डेट स्कीम की यूनिट सहित मनी मार्केट विकल्पों को आवंटित करेगी.

ICICI Prudential Nifty200 Value 30 ETF  

इश्यू ओपन डेट : 30 सितंबर, 2024

इश्यू क्लोज डेट : 14 अक्टूबर, 2024

कैटेगरी : इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड 

कम से कम निवेश : 100 रुपये

लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 

एग्जिट लोड : कुछ नहीं 

बेंचमार्क : Nifty200 Value 30 TRI

ये भी पढ़ें:– Gold-Silver Rate Today 26 September 2024: रिकॉर्ड हाई पर सोना, 75200 के हुआ पार, चांदी ने 90730 पर, यहां जानें अपने शहर के रेट

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी 200 वैल्यू 30 ईटीएफ एक ओपन-एंडेड इंडेक्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जो निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. निवेश का उद्देश्य एक्सपेंस से पहले रिटर्न प्रदान करना है, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन, अंडरलाइंग इंडेक्स के कुल रिटर्न के करीब है. 

इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश करना होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. ये स्कीम अपनी एसेट का 95-100% इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज को आवंटित करेगी, और 0-5% टीआरईपी और डेट स्कीम की यूनिट सहित मनी मार्केट विकल्पों को आवंटित करेगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top