All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: राहुल गांधी की आंधी चलने वाली है… अभी से ही कांग्रेसी मनाने लगे खुशी

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने लगा है. काउंटिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन रुझान आने से पहले ही कांग्रेसी खुशी मनाने लगे हैं.

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. काउंटिंग के साथ ही रिजल्ट को लेकर तस्वीर साफ होने लगेगी. लेकिन कांग्रेसी रुझान से पहले ही खुशियां मनाने लगे हैं. हरियाणा चुनाव और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-  Ayodhya Deepotsav 2024: इस बार घाटों पर सज्जित होंगे 30 ML क्षमता के दीप, 25 लाख दीपों काे प्रज्वलित करने का लक्ष्य

एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने जश्न के दौरान कहा राहुल गांधी ने जब से व‍िनेश फोगाट के स‍िर पर हाथ रखा है तब से हर‍ियाणा में कांग्रेस जीत पक्‍की हो गई थी. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर जमा सैकड़ों कार्यकर्ता चुनाव नतीजे आने से पहले ही खुशी मना रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की आंधी चलने वाली है.

कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, “हम करीब 60 सीटें जीतेंगे और भाजपा 15 सीटों पर सिमट जाएगी, कोई भी अन्य पार्टी कोई भी सीट नहीं जीत पाएगी. हमने 7 वादे पूरे किए हैं और इसने लोगों के दिलों को छू लिया है. भाजपा की वजह से महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर चलाना मुश्किल हो गया है…”

ये भी पढ़ें:- ठंड से पहले तूफान की दस्तक… दुर्गा पूजा के उमंग में भंग डालेगी बारिश, बंगाल से लेकर बिहार तक फुहार, पढ़ें IMD अपडेट

ये भी पढ़ें:-  Nobel Prize 2024: क्या है माइक्रो RNA? जिसकी खोज के लिए मिला विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को नोबेल पुरस्कार

उन्होंने आगे कहा, ‘एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें (कुल 90 सीटों में से) जीतेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, हम कैथल सीट भी जीतेंगे. सभी के दिल में एक ही भावना थी – बदलाव. वे भाजपा के पिछले 10 सालों से, इस भ्रष्ट सरकार से, इस घृणित सरकार से थक चुके थे. वे बदलाव चाहते थे. मुझे पता है कि कांग्रेस वह बदलाव, वह न्याय लाएगी. एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें (कुल 90 सीटों में से) जीतेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, हम कैथल सीट भी जीतेंगे.”‘

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी #HaryanaElections की मतगणना से पहले ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भजन गायन में शामिल हुए.

Source :