All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UPPCL: बिजली चोरी व मीटर से छेड़छाड़ के खिलाफ चला अभियान, 16 के खिलाफ FIR; काटे गए 472 कनेक्शन

power

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली चोरी और मीटर से छेड़छाड़ के खिलाफ अभियान शुरू किया है। मेरठ में 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और 472 कनेक्शन काटे गए हैं। अभियान के तहत घर-घर जाकर चेकिंग की जा रही है और मीटरों की भी जांच की जा रही है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Awas Yojana: इन तीन नियमों का रखें ध्यान, नहीं तो सब्सिडी के पैसे वसूल लेगी सरकार

  1. तीन जगह कटिया डाल जला रहे थे बिजली
  2. मीटर से छेड़छाड कराई है तो स्वत: सूचना दें नहीं तो दर्ज होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजली चोरी रोकने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का महाअभियान रविवार से आरंभ हुआ। जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली चोरी करने वाले 16 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।

शहर में अब्दुलापुर, घंटाघर और संजय नगर में तड़के चेकिंग की गई। तीन मामले ऐसे पाए गए जो कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:-  बस सिर्फ 7 रुपये जमा करें रोजाना, जिंदगीभर पाएं 60,000 रुपये पेंशन, सरकार देती है गारंटी

मुख्य अभियंता धीरज सिन्हा ने बताया कि चार उपभोक्ताओं के घरों में लगे मीटर से छेड़छाड़ पाई गई। छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बताया कि एक माह तक अभियान जारी रहेगा।

मुख्य अभियंता जोन दो वाइएन राम ने बताया कि महाअभियान के तहत घर-घर जा कर चेकिंग की जा रही है। मीटरों की भी जांच की जा रही है। मवाना, सरधना में महाअभियान के तहत 25.84 लाख रुपये जमा कराया गया। मीटर टेंपर्ड करने वाले 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। 69 खराब मीटरों को बदला गया। 472 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। 1625 उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया।

सूचना देंगे तो एफआईआर दर्ज नहीं होगी

मुख्य अभियंता वाइएन राम ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता ने लालच वश या बहकावे में आकर मीटर से छेड़छाड़ कराई की है अगर वह सूचना देता है तो उस पर एफआइआर दर्ज नहीं कराई जाएगी। कुल जुर्माना का 25 प्रतिशत जमा कर मीटर बदल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  अब इस Bank से Loan लेना हुआ महंगा, बढ़ गए Interest Rates, जानिए क्या हो गईं नई ब्याज दरें

आज यहां बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

जागरण संवाददाता, मेरठ: उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह मरम्मत कार्य चल रहा है। जिससे शटडाउन लिया जाएगा और आपूर्ति बाधित रहेगी। सदर बिजली उपकेंद्र पर सोमवार को कंट्रोल पैनल बदलने का कार्य किया जाएगा। कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा।

इस दौरान सदर बाजार, बांबे बाजार, रविंद्र पुरी, ढोलकी मोहल्ला, रजबन, वेस्ट एंड रोड, शिवाजी कालोनी, कबाड़ी बाजार, सदर सराफा की आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, बच्चा पार्क बिजली उपकेंद्र से संबद्ध कृष्णापाड़ा, बजाजा बाजार, ठठेरवाड़ा, छत्ता अनंतराम, में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले SBI का छोटे बिजनेस को तोहफा, Instant Loan की बढ़ेगी सीमा, जानिए कितनी

पीएल शर्मा अस्पताल उपकेंद्र से संबद्ध पटेल नगर फीडर में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। उधर, एल ब्लाक बिजली उपकेंद्र से संबद्ध शेरगढ़ी, रामापुरम, वसुंधरा कालोनी, प्रवेश विहार में बिजली आपूर्ति सुबह 10.30 बजे से 2:30 बजे तक बाधित रहेगी।

Source :