All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिवाली पर घर जाना है, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, रेलवे ने जारी की पूरी लिस्‍ट, देखें

Railways

भारतीय रेलवे उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों से आने और जाने वाली उन ट्रेनों लिस्‍ट जारी की है, जिसमें अभी भी सीटें खाली हैं. यह भी जानकारी दी गयी है कि किस ट्रेनों में किस श्रेणी में सीटें खाली हैं?

ये भी पढ़ें:-अब तो शुरू कर ही दो अपना काम, मोदी सरकार ने लोन की रकम पर कर दिया बड़ा ऐलान

नई दिल्‍ली. दिवाली-छठ पूजा पर घर-गांव जाने के लिए तमाम लोगों ने मन बना लिया होगा, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने की वजह से परेशान होंगे, ऐसे में घर कैसे पहुंच पाएंगे, क्‍या त्‍योहार घरवालों से दूर ही मनाना पड़ेगा. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट जारी की है, जिसमें अभी भी सीटें खाली हैं. इनमें ज्‍यादातर ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश और बिहार को जाने और आने वाली शामिल हैं.

रेलवे के मुख्‍य जनंसपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार किन ट्रेनों के किस श्रेणी में अभी भी सीटें खाली हैं? इसकी पूरी लिस्‍ट जारी कर गयी है. यात्री सुविधानुसार अपने गंतव्‍य के लिए तुंरत टिकट बुक करा सकते हैं. वापसी का टिकट भी कंफर्म लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया को जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत, ताकतवर देशों के बीच भारत ने बताई पते की बात, वर्ल्ड से मांगी मदद

. लखनऊ से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 198 सीट उपलब्ध हैं.

. लखनऊ से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 280 सीट उपलब्ध हैं.

. लखनऊ से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 96 सीट उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें:- EPFO में बड़े बदलाव की तैयारी, बढ़ सकता है VPF ब्याज में टैक्स फ्री लिमिट, जानें डिटेल

. लखनऊ से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 420 सीट उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 846 बर्थ उपलब्ध हैं.

. बलिया से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 705 एवं शयनयान श्रेणी में 20 बर्थ उपलब्ध है.

. गोरखपुर से 30 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 846 बर्थ उपलब्ध हैं.

. बलिया से 27 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 99 बर्थ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें:-Blinkit Offer: ब्लिंकिट ने दिया EMI पेमेंट ऑप्शन, जानिए कैसे लें लाभ

. बलिया से 30 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 114 बर्थ उपलब्ध है.

. वाराणसी सिटी से 29 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 251 एवं शयनयान श्रेणी में 189 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 26 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96 बर्थ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹1750 महंगा हुआ सोना, करवाचौथ पर इतना चल रहा है भाव

. गोरखपुर से 28 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 54 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 31 एवं शयनयान श्रेणी में 92 बर्थ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें:-Ration Card बनवाने से रह गए हैं वंचित तो न हों परेशान, इस कार्ड के जर‍िए म‍िलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ

गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 585 बर्थ उपलब्ध है.

. गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 29 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 53 बर्थ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें :- दिवाली से पहले इस एयरलाइन का बड़ा धमाका, 3AC से सस्ता दे रही है फ्लाइट टिकट, सिर्फ ₹1456 में होगी बुकिंग

. टनकपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 10 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 48 बर्थ उपलब्ध हैं.

. टनकपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 12 बर्थ उपलब्ध हैं.

. लालकुआं से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 141 बर्थ उपलब्ध हैं.

. गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 128 एवं शयनयान श्रेणी में 98 बर्थ उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें :- Bank Holidays in November: नवंबर में छुट्टियों की बहार, 13 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, आपके शहर में कब-कब हैं बंद

. गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 52 बर्थ उपलब्ध है.

. छपरा से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 99, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 457 एवं शयनयान श्रेणी में 141 बर्थ उपलब्ध हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top