मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन पिछले कुछ दिनों में कई लोगों का ध्यान BSNL की तरफ आकर्षित हुआ है. BSNL अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते रिचार्ज प्लान पेश कर रही है, जिसके कारण कई लोग अपने नंबर को BSNL में पोर्ट करा रहे हैं. इसी को देखते हुए जियो भी एक से एक रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है, जिससे ग्राहक खुश हो सके.आज हम आपको जियो के दो रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे. जियो के ये प्लान आपको लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे वो भी कम पैसों में. जियो के ये दो प्लान 90 और 98 दिन की वैलिडिटी वाले हैं. इन प्लान में आपको कम पैसों में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे कई बेनिफिट्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें :- आपके इलाके में किस कंपनी का नेटवर्क रहता है फुल, ऐसे करें चेक
जियो का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
जियो का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान आप 899 रुपये में खरीद सकते हैं. जियो के इस प्लान में आपको पूरे 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में रोजाना 2GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलेगे. इतना ही नहीं जियो के इस प्लान में आपको 20 GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल आप पूरी वैलिडिटी के अंदर कभी भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- BSNL का किफायती ऑफर, सिर्फ 5.5 रुपये प्रतिदिन खर्च कर 45 दिन के लिए मिलेगा 2 GB डेटा व फ्री कॉलिंग
जियो का 98 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
जियो का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं. जियो के इस प्लान में आपको पूरे 98 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में रोजाना 2 GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलेंगे. जियो अपने इस रिचार्ज में अपने ग्राहकों को जियो टीवी और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है. अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं, तो ये प्लान आपको काफी पसंद आने वाला है.