Elon Musk: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथग्रहण से पहले ही टेस्ला, स्पेसएक्स और ‘एक्स’ के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. ट्रंप अब भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर अमेरिका में नौकरशाही को खत्म करने और फिजूलखर्ची को कम करने का काम करेंगे.
Elon Musk to lead new US Department of Government Efficiency: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी टीम बनाने में जुटे हैं. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी 2025 को होगा, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने टेस्ला, स्पेसएक्स और ‘एक्स’ के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. ट्रंप ने घोषणा की है कि एलन मस्क भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) के साथ मिलकर नए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करेंगे. एलन मस्क ने सोशल मीडिया एक्स से जरिए इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें :- Zhuhai Accident: चीन में बेकाबू कार से कुचले 35 लोगों की मौत, 43 घायल; राष्ट्रपति ने कहा- सख्त सजा मिलेगी
मस्क को महान और रामास्वामी को बताया देशभक्त
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक विनियमनों को कम करने, फिजूलखर्ची को कम करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो ‘सेव अमेरिका’ आंदोलन के लिए आवश्यक है. इससे पूरी व्यवस्था में हड़कंप मच जाएगा और सरकारी बर्बादी में शामिल सभी लोग, जो कि बहुत सारे हैं स्तब्ध रह जाएंगे.’
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में हालात हुए खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स 2000 के पार, कई जगह लगाना पड़ा लाॅकडाउन
DOGE बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने और सरकार के प्रति उद्यमशील दृष्टिकोण विकसित करने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा. उन्होंने कहा, ‘यह संभवतः हमारे समय का ‘मैनहट्टन प्रोजेक्ट’ बन जाएगा. रिपब्लिकन राजनेता बहुत लंबे समय से ‘DOGE’ के उद्देश्यों के बारे में सपना देख रहे हैं. इस तरह के बड़े बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए, सरकारी दक्षता विभाग सरकार के बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा और बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार को आगे बढ़ाने और सरकार के लिए एक उद्यमी दृष्टिकोण बनाने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन और बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया.’
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान की सच्ची आजादी के लिए मैं… इमरान खान का जेल से शहबाज शरीफ को मैसेज, बता दिया कुछ बड़ा होने वाला है
एलन मस्क कम करेंगे अमेरिका की फिजूलखर्ची
“मैं एलन मस्क (Elon Musk) और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) से संघीय नौकरशाही में बदलाव करने की उम्मीद करता हूं, ताकि दक्षता पर ध्यान दिया जा सके और साथ ही सभी अमेरिकियों के लिए जीवन को बेहतर बनाया जा सके. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने वार्षिक 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्च में मौजूद बड़े पैमाने पर बर्बादी और धोखाधड़ी को खत्म कर देंगे. वे हमारी अर्थव्यवस्था को मुक्त करने के लिए मिलकर काम करेंगे और अमेरिकी सरकार को ‘हम लोगों’ के प्रति जवाबदेह बनाएंगे. उनका काम 4 जुलाई 2026 से पहले खत्म हो जाएगा. अधिक दक्षता और कम नौकरशाही के साथ, यह अमेरिका को स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ पर एक बेहतरीन उपहार होगा. मुझे विश्वास है कि वे सफल होंगे.’
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी एएनआई)