IND vs SA T20: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी. मार्को यानसेन 16 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर अपने इरादे जता चुके थे. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मैच के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 13 रन देकर यानसेन को तीसरी गेंद पर आउट कर जीत भारत की झोली में डाल दी. भारतीय टीम 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. सूर्यकुमार यादव की टीम अब सीरीज नहीं गंवा सकती.
ये भी पढ़ें:- फिर बदल गई India vs South Africa T20 मैच की टाइमिंग, जानिए कब और कहां देख सकेंगे LIVE Streaming
नई दिल्ली. भारत ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में मात दी. टीम इंडिया ने मेजबानों को 11 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 25 रन की दरकार थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया जिन्होंने मैच के अंतिम ओवर में 13 रन खर्च किए और मार्को यानसेन को आउट कर जीत भारत की ओर कर दिया. यानसेन जब बैटिंग कर रहे थे तब लग रहा था कि मैच कहीं भारत के हाथ से फिसल ना जाए लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने टीम इंडिया को यादगार जीत दिला दी जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को गेराल्ड कोएत्जी ने लेग बाई के रूप में दौड़कर एक रन पूरा किया. दूसरी गेंद पर मार्को यानसेन ने छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही यानसेन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. यानसेन ने 16 गेंदों पर पचासा जड़ा. यह साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था. इसके बाद तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने यानसेन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. चौथी गेंद पर सिमिलाने ने चौका ठोक डाला. पांचवीं गेंद पर सिमिलाने ने एक रन लेकर स्ट्राइक गेराल्ड कोएत्जी को दे दिया. आखिरी गेंद पर कोएत्जी ने सिर्फ एक रन बनाए.
ये भी पढ़ें:- LSG से अलग होने के बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे आजादी चाहिए थी, अच्छे टीम का माहौल…
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में हेनरिच क्लासेन (41) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी जब उसे 14 गेंद में 53 रन बनाने थे. मार्को यानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आए थे और 17 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने मेजबान टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की. चौथा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी.
रिकेलटन फिर रहे नाकाम
रिकी रिकेलटन (20) एक बार फिर नाकाम रहे. रीजा हेंडरिक्स (21) को भी वरूण चक्रवर्ती ने आउट किया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (29) ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर पटेल ने आउट किया. क्लासेन ने चक्रवर्ती को तीन छक्के जड़े. उधर हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर (18) को अक्षर के हाथों लपकवाया. इससे पहले भारतीय पारी में तिलक को अभिषेक वर्मा का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 50 रन की आक्रामक पारी खेली.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, पहले टेस्ट में खतरनाक पिच से टीम इंडिया का स्वागत, बल्लेबाजों को फूल जाएंगे हाथ पांव
तिलक ने खेली नाबाद 107 रन की पारी
22 वर्ष के तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रन की पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाए. उनकी पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. अभिषेक ने खराब फॉर्म से उबरते हुए 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए. तिलक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े. इससे पहले संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए थे.
बीच के ओवरों में केशव महाराज ने रनगति पर अंकुश लगाया लेकिन तिलक ने आखिरी छह ओवरों में 22 गेंद में 52 रन बनाकर भारत को बड़ा स्कोर दिलाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव (एक), हार्दिक पंड्या (18) और रिंकू सिंह (8) नाकाम रहे. भारतीय टीम अब यहां से सीरीज नहीं हार सकती. वह चौथे और आखिरी टी20 जीतकर सीरीज का अंत धमाकेदार अंदाज में करना चाहेगी.