ऑटो

Royal Enfield की नई बाइक इस दिन होगी लॉन्च; नए टीजर में कंपनी ने दिखाई झलक

royal-enfield

बाइक मोटोवर्स के दूसरे दिन पेश की जाएगी. गोवा में 22-24 नवंबर के बीच मोटोवर्स का आयोजन किया गया है और 23 नवंबर को रॉयल एनफील्ड की नई बाइक को पेश किया जाएगा.

बाइक बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही एक और बाइक लेकर आने वाली है. कंपनी ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Goan 350 का नया टीजर वीडियो पेश किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक को अपकमिंग Motoverse 2024 में पेश किया जाएगा. लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर वीडियो जारी कर दिया है. हालांकि इस वीडियो में कंपनी ने बाइक के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन 18 नवंबर को जारी किए टीजर वीडियो में कंपनी ने कैप्शन लिखा कि 5 Days To Go. यानी कि ये बाइक 23 नवंबर को लॉन्च हो सकती है. बता दें कि गोवा में Motoverse 2024 होना है, जिसमें इस बाइक को दिखाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-  भारत में इन कारों की रीसेल वैल्यू है सबसे ज्यादा, 5 साल चलाने के बाद बेचने पर भी मिलती है मोटी कीमत

मोटोवर्स में बाइक होगी पेश 

बता दें कि ये बाइक मोटोवर्स के दूसरे दिन पेश की जाएगी. गोवा में 22-24 नवंबर के बीच मोटोवर्स का आयोजन किया गया है और 23 नवंबर को रॉयल एनफील्ड की नई बाइक को पेश किया जाएगा. कंपनी ने इस बाइक को लेकर एक टीजर जारी किया है. नए टीजर में इस बाइक के कलर, डिजाइन और फीचर्स की थोड़ी झलकियां देखी जा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें:-  New Maruti Dzire के लुक-फीचर्स से उठा पर्दा, इस बार सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां

Royal Enfield Goan 350 का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक और डिजाइन मौजूदा क्लासिक मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है. इस बाइक में वही इंजन मिलेगा, जो इन मौजूदा 350 सीसी सेगमेंट वाली बाइक में मिलता है. ये इंजन 20 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 27 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. 

ये भी पढ़ें:-  नए साल से महंगी हो जाएगी Mercedes की गाड़ियां, कंपनी ने किया कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान, इतना पड़ेगा जेब पर असर

ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक में 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है. साथ में इस बाइक का वजन 197 किलो हो सकता है. कंपनी ने फिलहाल इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक में कुछ ना कुछ नया फीचर मिल सकता है. 

बाइक में मिल सकते हैं ये फीचर्स

इस बाइक में यू शेप्ड हैंडलबार और क्लासिक राउंड हेडलैम्प देखने को मिल सकते हैं. इससे बाइक को एक विंटेज लुक मिलता है. इसके अलावा बाइक में, टियर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक भी देखने को मिल सकता है. इस बाइक कई नए रंगों में पेश किया जा सकता है. 



Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top