All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाने के लिए तुरंत कर लें ये काम, जान लीजिए तरीका…

भारत सरकार ने एग्री स्टैक (Agri Stack) फार्मर रजिस्ट्री नामक पहल शुरू की है, जो किसानों को व्यापक सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया एक डिजिटल ढांचा है। एग्री स्टैक के माध्यम से, प्रत्येक किसान को उनके आधार (Adhar) से जुड़ी एक यूनिक किसान आईडी ( Unique Farmer ID) प्राप्त होगी। यह किसान आईडी भूमि और फसल की जानकारी से जुड़ी होगी, जिससे अधिक व्यक्तिगत और सक्रिय शासन सुनिश्चित होगा।

ये भी पढ़ें : Ration Card E-Kyc: राशन कार्ड धारक फटाफट करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा राशन

किसानों का डिजिटल डाटाबेस

सरल शब्दों में कहें तो एग्री स्टैक भारतीय किसानों का डिजिटल डाटाबेस है। इस डाटाबेस में कृषि भूमि, प्रत्येक भूखंड के जीपीएस निर्देशांक और उन पर उगाई गई फसलों जैसी कई जानकारियां दर्ज रहेंगी। एग्री स्टैक पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों को आधार कार्ड के नंबर जैसी किसान पहचान संख्या या किसान आईडी दी जाती है। इस नंबर की मदद से किसान सरकार की कई योजनाओं का फायदा ले सकते हैं। 

योजनाओं का लाभ पाने के लिए पंजीकरण जरूरी

एग्री स्टैक न केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN) सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर पुख्ता डिलीवरी को सुनिश्चित करेगा, बल्कि किसानों के लिए विभिन्न अन्य सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुंच के दरवाजे भी खोलेगा। इस डिजिटल प्रणाली से किसानों की 100% कवरेज सुनिश्चित होने की उम्मीद बढ़ी है, जिससे उन्हें कई कृषि-संबंधी सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें : New Rules For Airlines: एयरलाइन यात्र‍ियों के ल‍िए नया न‍ियम, तीन घंटे से ज्‍यादा की देरी पर कैंसल होगी फ्लाइट

पीएम-किसान के लिए भी पंजीकरण अनिवार्य

इन तकनीकी हस्तक्षेपों के साथ, पीएम-किसान और दूसरी सरकारी योजनाओं की दक्षता में सुधार होगा, जो किसानों को सशक्त बनाएगा। एग्री स्टैक योजना के तहत किसानों को रजिस्ट्री कराना अनिवार्य हो गया है। अब किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN NIDHI) का लाभ लेने के लिए भी फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registery) के तहत रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हो गया है। बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसानों को अगली योजना की किस्त नहीं मिलेगी।

इस रजिस्ट्री को करा किसान सम्मान निधि के साथ सरकार की अन्य योजनाओं का भी फायदा आसानी से ले सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री के दौरान किसानों को भूमि के गाटा नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ई-केवाइसी जैसे जानकारी देनी होंगी। रजिस्ट्री के बाद किसान किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा समेत कई योजनाओं का फायदा ले सकेंगे। एग्री स्टैक (Agri Stack) फार्मर रजिस्ट्री किसान ईकेवाईसी के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं और अपना यूजर क्रेडेंशियल बना सकते हैं। पंजीकृत किसान, लॉगिन करके अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें : Ayushman Vay Vandana Card का लाभ कौन लोग उठा सकते हैं? जानिए आवेदन का तरीका

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन 

  • उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत डिजिटल किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। इस रजिस्ट्री का उद्देश्य किसानों को फसल ऋण, पीएम किसान योजना, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराना है।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN YOJANA) का लाभ लेने के लिए किसान रजिस्ट्री (Farmer Registery) में 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। कृषि एवं राजस्व विभाग 25 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक गांवों में कैंप लगाकर यह रजिस्ट्री कराएगा। 
  • यूपी के किसान एग्रीस्टैक के आधिकारिक पोर्टल (https://upfr.agristack.gov.in) या मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप जन सुविधा केंद्र की मदद से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

कब आएगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 

बीते महीने यानी अक्तूबर में प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र से पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी की थी। अब तक सरकार द्वारा 19वीं किस्त जारी होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि किसानों के खातों में 19वीं किस्त फरवरी तक आ सकती है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top