Aadhaar Card: क्या आप किसी नए शहर की ओर रुख कर रहे हैं या फिर हाल ही में आपने अपना एड्रेस चेंज किया है. अगर हां तो अपना नया पता अपने आधार पर अपडेट करना न भूलें. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) नागरिकों को अपने आधार कार्ड की जानकारी का रिव्यू करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. खासकर उन लोगों को जिन्होंने दस साल से अपने आधार कार्ड में कोई अपडेट नहीं किया है.
इसके लिए यूआईडीएआई ने आपके आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए पहले दी गई अपनी डेडलाइन को भी 14 दिसंबर, 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें : PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाने के लिए तुरंत कर लें ये काम, जान लीजिए तरीका…
आधार नामांकन एवं अपडेट रेगुलेशंस, 2016 के अनुसार, “एक आधार नंबर होल्डर उसे दिए गए आधार नंबर के जारी होने की तारीख से प्रत्येक 10 साल की समयसीमा के पूरा होने पर पहचान के प्रूफ के तौर पर डाक्यूमेंट्स या इन्फॉर्मेशन को आइडेंटिटी यानी पहचान के साथ-साथ अपने एड्रेस को भी कम से कम एक बार अपडेट कर लें.
यूआईडीएआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “यूआईडीएआई ने लाखों आधार संख्या होल्डर्स की सुविधा के लिए फ्री ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की सुविधा को 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है. यह निशुल्क सेवा केवल मायआधार (myAadhaar) पोर्टल पर उपलब्ध है। यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है।”
ये भी पढ़ें : New Rules For Airlines: एयरलाइन यात्रियों के लिए नया नियम, तीन घंटे से ज्यादा की देरी पर कैंसल होगी फ्लाइट
आधार, एक यूनिक नंबर है और किसी भी नागरिक के पास इसका डुप्लिकेट नंबर नहीं हो सकता है क्योंकि यह उनके बायोमेट्रिक्स से जुड़ा हुआ है। इसके बायोमेट्रिक्स प्रोसेस से ही फेक आइडेंटिटी की पहचान करने में मदद मिलती है।
पाआईबी की 10 नवंबर 2022 को जारी एक प्रेस रिलीज में यह कहा गया था, “जिन नागरिक ने 10 साल पहले अपना आधार जारी (Issued) कराया था और उसके बाद इन बीच में कभी अपडेट नहीं किया है ऐसे आधार नंबर धारकों को अपने दस्तावेज अपडेट कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. यूआईडीएआई ने पहले एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से अपने डाक्यूमेंट्स को अपने रखने का आग्रह किया था. हाल ही में जारी गजट नोटिफिकेशन में भी साफ-साफ कहा गया है कि नागरिकों को हर 10 साल पूरे होने पर ऐसा करते रहना है. आधार में डाक्यूमेंट्स को अपडेट रखने से जीवनयापन में आसानी, बेहतर सेवा लेने में मदद मिलती है.”
ये भी पढ़ें : Ration Card E-Kyc: राशन कार्ड धारक फटाफट करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा राशन
आधार अपडेशन के लिए डाक्यूमेंट्स जमा करने का फीस या शुल्क क्या है?
आधार सेंटर पर दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स को निशुल्क अपडेट कराया जा सकता है. हालांकि फ्री अपडेट की समय सीमा यानी डेडलाइन खत्म होने के बाद अगर कोई अपडेट कराता है तो उसके लिए लागू शुल्क 50 रुपये होगा.
कैसे अपडेट करें आधार
स्टेप 1: आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
स्टेप 2: ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड सब्मिट करें और फिर ‘ओटीपी भेजे’ बटन पर क्लिक करें। ओटीपी संख्या भरने के बाद ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4: दिशानिर्देश (गाइडलाइन) पढ़ें और ‘अगला’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: ‘मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही हैं’ बॉक्स को चेक करें और फिर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें.
स्टेप 6: ‘आइडेंटिटी प्रूफ’ और ‘एड्रेस प्रूफ’ डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
आपके ईमेल पर एक ‘सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (एसआरएन)’ जाएगा। आप एसआरएन से अपने डाक्यूमेंट्स अपडेट के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।