Rashmika Mandanna Saree Look For Wedding: अगर आपको शादी सीजन के लिए कोई आउटफिट आइडिया नहीं सूझ रहा है तो आप साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से ट्रेंडी लुक के बारे में जान सकते हैं. रश्मिका की अधिकतर पोस्ट साड़ी में होती है और उनकी साड़ी आपके लिए परफेक्ट लुक बन सकती है. आइए देखते हैं कलर कॉम्बिनेशन जो आपके लुक पर चार-चांद लगा सकते हैं… (All photos: Rashmika Mandanna/ Instagram)
01
मैजेस्टिक मैरून- अगर आपको शादी में अपना सिंपल और प्यारा लुक चाहिए तो आप इस कलर को चुन सकते हैं. यह हर स्किन टोन पर खिलकर आता है. मैरून साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज को चुनें. इसके अलावा अपने बालों को भी खुला और स्ट्रेट रखें. गले में सिंपल सफेट नेकलेस को वियर कर सकते हैं.
02
ग्लैम ग्रीन- ड्रीम पार्टी लुक के लिए आप हल्की और ग्रीन साड़ी को चुन सकते हैं. ग्रीन पर गोल्डन वर्क की साड़ियां बेहत खूबसूरत लग सकती हैं. इसको वियर करने के लिए नेकलाइन की ब्लाउज को रेडी कराएं. ऐसे साड़ी में हेयर बन अच्छा लगेगा साथ ही इसमें लगे हुए गुलाब के फूल आपके बालों को और खूबसूरत बना सकते हैं.
03
पेस्टल ब्लश- अगर आप सॉफ्ट ग्लैम लुक चाहते हैं तो यह कलर आप पर खूब जचेगा. हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ यह साड़ी आपके लुक को क्यूट बना सकती है. लाइट मेकअप और हल्के कर्ली बाल इसपर अच्छे लगेंगे. मिरर नेकलेस से अपने लुक को पूरा कर सकते हैं.
04
मेलो येलो- वेडिंग सीजन में शाइन करने के लिए आप मेलो येलो को चुन सकते हैं. रश्मिका की तरह आप अपने शादी लुक को खास बनाने के लिए सैटिन सिल्क से बना फैब्रिक ले सकते हैं. इसपर डीप नेक ब्लाउज आपके पूरे लुक को बेहद शानदार बना सकता है. इसपर आप बाल खोल भी सकते हैं और इसे बांधकर स्टाइलिश लुक भी दे सकते हैं.
05
रानी गुलाबी- रश्मिका की रानी कलर की साड़ी दुल्हन की सहेली के लिए बेस्ट है. इसे ट्रेंडी स्टाइल देने के लिए आप डीपनेक और स्लीवलेस ब्लाउज पर पहनें. इस लुक में सॉफ्ट पिंकिश मेकअप करें और अपने बालों को कर्ली में खुला छोड़ दें.