मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना दिसंबर अत्यंत ही शुभ एवं फलदायी साबित होने जा रहा है। यदि इस थोड़े समय को नजरंदाज कर दिया जाए तो पूरे माह आपको सुख और सौभाग्य मिलेगा। इस माह आपके द्वारा करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं शुभ और मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होंगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस माह कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी।
माह के मध्य में आप कोई बड़ी व्यावसायिक डील कर सकते हैं। इस दौरान नए कारोबार को शुरु करने की कामना भी पूरी हो सकती है। करियर की दृष्टि से यह माह आपके लिए गुडलक लेकर आया है। बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी। इस संबंध में कोई इष्टमित्र अथवा रिश्तेदार काफी मददगार साबित होगा। पहले से कार्यरत लोगों के पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपको इस माह उन लोगों से खूब सावधान रहने की आवश्कता रहेगी जो आपके परिवार का प्रेम और सामंजस्य बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं।
इस माह आपकी संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर हो सकती है। माह के दूसरे सप्ताह आपके घर में किसी बात को लेकर स्वजनों से मतभेद हो सकता है। इस दौरान उनका व्यवहार आपके प्रति बदला हुआ नजर आएगा। हालांकि जल्द ही संवाद के जरिए आप चीजों को सुलझाने में कामयाब हो जाएंगे। खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम एवं दांपत्य संबंध मधुर बने रहेंगे। माह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। माह के मध्य में मौसमी बीमारी को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–November Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए साल के आखिरी महीने की शुरुआत थोड़ी खींचतान भरी रह सकती है। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में आपके सिर पर अचानक से कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं। जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस माह आपको आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का सबब बन सकते हैं।
हालांकि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आपको जीवन और धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलना प्रारंभ हो जाएगी। यदि आपके आत्मीय संबंध किसी बात को लेकर बिगड़ गये थे तो किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद से एक बार फिर बनते हुए नजर आएंगे। सेहत की दृष्टि से माह का पूर्वार्ध थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहेगा। इस दौरान आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित रह सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को इस माह अपने कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना चाहिए, अन्यथा कार्यक्षेत्र में सीनियर के सामने छवि खराब हो सकती है।
दिसंबर के उत्तरार्ध में आपकी मुलाकात प्रभावी लोगों से हो सकती है। जिनकी मदद से आपको करियर-कारोबार में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस दौरान आप कोई बड़ा एग्रीमेंट कर सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मुकदमों से निजात मिलेगी। शत्रु पक्ष खुद आपसे समझौते की पहल कर सकते हैं। अदालत का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ आपकी बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवालय में जाकर भगवान शिव को जल चढ़ाएं और चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–October Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए अक्तूबर का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना बड़े बदलाव लेकर आएगा। इस माह आपके करियर और कारोबार में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो इस माह आपकी यह कामना पूरी हो जाएगी। इसी प्रकार यदि आप व्यवसायी हैं तो इस माह आप अधिक लाभ और उन्नति के लिए अपने कारोबार में बड़े बदलाव कर सकते हैं। कामकाजी महिलाओं को इस माह विशेष सफलता मिलने के योग बनेंगे।
यदि आप नौकरीपेशा तो माह के पूर्वार्ध में आपकी पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यह माह विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है। माह के दूसरे सप्ताह में आपके सिर पर अचानक से कोई बड़ी जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है। इस दौरान करियर-कारोबार की व्यस्तता के चलते आप अपने निजी रिश्तों की तरफ कम ध्यान दे पाएंगे। इस दौरान आपकी स्वजनों के सााि किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकता है। गलतफहमी को लेकर आपकी लव लाइफ में भी कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं। मिथुन राशि के लोगों को इस दौरान हड्डी अथवा दांत संबंधी दिक्कते हो सकती हैं।
माह के मध्य से आपकी समस्याओं में कुछ कमी देखने का मिलेगी। इस दौरान किसी शुभचिंतक की मदद से रिश्तों की खटास दूर होगी। कारोबार भी पटरी पर लौटता हुआ नजर आएगा। नौकरीपेशा लोग अपनी मेहतन के बल पर अपनी साख को दोबारा से कायम करेंगे। जीवन की यह शुभता माह के अंत तक बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा एवं गायत्री मंत्र का जप करें।
ये भी पढ़ें–September Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए सितंबर का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना मिश्रित फलदायी है। इस पूरे माह आपको कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। महीने की शुरुआत आपके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरी रहेगी। इस दौरान आपको करियर और कारोबार के मोर्चें पर जूझना पड़ सकता है। इस दौरान आप जिससे अपेक्षा करेंगे वही समय पर आपके काम नहीं आएगा। जिसके चलते आपका मन खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके भीतर क्रोध की अधिकता रहेगी।
कारोबार की दृष्टि से दिसंबर महीने का पूर्वार्ध आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस दौरान बाजार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। आपके उपर काम-काज के साथ आर्थिक दबाव बना रहेगा। इस माह आपके सिर पर कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए आपको कर्ज तक लेना पड़ सकता है।
माह के दूसरे सप्ताह में आपके छोटे-छोटे कार्य भी काफी भागदौड़ के बाद ही पूरे हो पाएंगे। माह के मध्य में यदि आप अपने कार्य योजनाबद्ध तरीके से करते हैं और अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं तो आपको सफलता के साथ धन लाभ की भी प्राप्ति संभव है। हालांकि इस दौरान आपको धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए राहत भरा रह सकता है। इस दौरान प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–August Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना मिलाजुला रहने वाला है। दिसंबर महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय आपके लिए कहीं ज्यादा शुभ रहेगा। महीने की शुरुआत में आपको कामकाज में तमाम तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसी भी काम में लापरवाही न बरतें। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की कोई भूल या फिर कहें लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है। इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में उत्पन्न हुई प्रतिकूल परिस्थिति के चलते अपने रोजगार में बदलाव करने का निर्णय ले सकते हैं। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि यात्रा बहुत जरूरी हो तो इसे बड़ी सावधानी के साथ करें तथा अपने सेहत और सामान का खूब ख्याल रखें।
माह के दूसरे सप्ताह में आपके खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है। माह के मध्य में यदि आप अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से नहीं करते हैं तो आपको न सिर्फ करियर बल्कि कारोबार में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को आलस्य और अभिमान से बचने की आवश्यकता रहेगी।
दिसंबर महीने के उत्तरार्ध में आप अपनी बुद्धि और विवेक के जरिए कारोबार में मनचाहा धन कमाएंगे। इस दौरान आपका गुडलक काम करेगा और आपको न सिर्फ बाहर बल्कि घर के भीतर परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध में बेवजह का अभिमान न पालें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं का आदर करें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–Monthly Horoscope: जुलाई माह का मासिक राशिफल, मेष से लेकर मीन राशि वाले इन दिनों रहें जरा बचके…
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए दिसंबर महीने की शुरुआत काफी शानदार रहने वाली है। महीने की शुरुआत में आपको किस्मत का पूरा साथ मिलता हुआ नजर आएगा। आप जिस काम में हाथ लगाएंगे आपको उसमें ही सफलता और लाभ मिलता हुआ दिखाई देगा। कन्या राशि के जातकों दिसंबर महीने के पूर्वार्ध में अपने महत्वपूर्ण काम को करना चाहिए क्योकि उत्तरार्ध में आपकी किस्मत के सितारे इस तरह साथ नहीं देंगे।
माह के पूर्वार्ध में आपका किसी योजना अथवा कारोबार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। इस दौरान आपकी साख बाजार में बढ़ेगी। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए यह समय अत्यंत ही शुभ एवं लाभदायी साबित होगा। कन्या राशि के जो जातक लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे, उन्हें इस दौरान मनचाहा रोजगार मिल सकता है। वहीं पहले से कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करते हुए आपके पद एवं जिम्मेदारियों में वृद्धि कर सकते हैं। इस माह अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है तो वहीं पहले से विवाहित लोगों को संतान सुख मिल सकता है।
माह के उत्तरार्ध में आपकी अपने लाइफ अथवा लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। प्रेम संबंध एवं वैवाहिक जीवन में आई दिक्कतें आपकी चिंता का विषय बनेंगी। जिसका प्रभाव आपके कामकाज में भी देखने को मिलेगा। कन्या राशि के जातकों इस प्रतिकूल समय में नुकसान से बचने के लिए क्रोध करने एवं वाद-विवाद करने से बचने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा एवं मोदक का भोग लगाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–June Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए जून का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए दिसंबर महीने की शुरुआत थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रहेगी। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में आपको छोटे-छोट कार्यों के लिए भी काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप पर कामकाज का बोझ बढ़ जाएगा। व्यवसाय में थोड़ी मंदी बनी रहेगी। इस दौरान करियर-कारोबार के साथ आपको निजी जीवन में भी कठिनाईयां झेलनी पड़ सकती है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बनेंगे। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी।
माह के दूसरे सप्ताह से आपको बदलाव साफ नजर आने लगेगा और आपकी तमाम बड़ी चिंताओं को दूर करने में आपके इष्टमित्र और वरिष्ठ व्यक्ति काफी मददगार साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर के सहयोग से आप अपने टारगेट को समय पर बेहतर तरीके से पूरा करेंगे। जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
यदि आप नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे तो आपको इसके लिए माह के मध्य में सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है। यह समय पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ रहेगा। इस दौरान आप व्यवसाय में खासा लाभ कमाएंगे। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। आपके जीवन और कामकाज में शुभता और लाभ की यह स्थिति माह के अंत तक बनी रहेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह के पूर्वार्ध का कुछ समय छोड़ दें तो बाकी महीने सबकुछ सामान्य रूप से चलता रहेगा। इस माह स्वजनों के साथ रिश्ते मधुर बनाए रखने के लिए लोगों की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–May Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए मई का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल के आखिरी महीने की शुरुआत मिश्रित फलदायी रहने वाली है। इस दौरान आपको न सिर्फ करियर-कारोबार में बल्कि निजी जीवन में कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। दिसंबर महीने की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और अपेक्षा से कम फल देने वाली रहेगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सतर्क रहना होगा क्योंकि वे आपके बने-बनाए काम और आपकी मान-प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए षडयंत्र रच सकते हैं। इस दौरान प्रेम संबंध और आत्मीय रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करने की आवश्कता रहेगी।
दिसंबर महीने के मध्य से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए यह समय गुडलक लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको करियर-कारोबार से जुड़े अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप नया कारोबार की शुरुआत करने के लिए लंबे समय से प्लान बना रहे थे तो आपकी यह मनोकामना दिसंबर महीने के उत्तरार्ध तक पूरी हो सकती है।
रिश्ते-नाते की बात करें तो माह की शुरुआत का थोड़ा समय यदि छोड़ दें तो बाकी दिनों में आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। माह की शुरुआत में आपको संतान एवं जीवनसाथी से जुड़ी चिंताएं सताएंगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी और आप उससे खुल कर अपने दिल की बात कर सकेंगे।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–April Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए साल के आखिरी महीने की शुरुआत काफी आपाधापी भरी रहने वाली है। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में आपको कामकाज के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप करियर हो या फिर कारोबार आप उसकी प्रगति को लेकर असंतुष्ट नजर आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
दिसंबर महीने के पूर्वार्ध में आर्थिक स्थिति थोड़ी डांवाडोल रह सकती है। आजीविका के क्षेत्र में इस दौरान हलचल मची रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने अधीनस्थ लोगों से दिक्कतें आ सकती हैं। हालांकि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आपको परिस्थितियों में कुछ अच्छे बदलाव भी नजर आएंगे और आप इस दौरान अपनी बुद्धि और विवेक से तमाम चुनौतियों को पार करते हुए अपने मान-सम्मान को घर और बाहर दोनों जगह बनाए रखने में कामयाब हो जाएंगे।
माह के मध्य तक स्थितियां पूरी तरह आपके नियंत्रण में रहेंगी और आपको इस दौरान सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं मनचाही सफलता देने वाली साबित होंगी। आपको लाभ प्राप्ति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा और आप धन अर्जित करने के साथ उसका संग्रह करने में भी कामयाब रहेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह महीना बहुत बढ़िया रहने वाला है। जीवन के कठिन समय में आपको स्वजनों से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। आप स्वयं भी स्वजनों के साथ तालमेल बढ़ाने का प्रयास करेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो आपकी सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण को तुलसी दल चढ़ाकर नारायण कवच का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–March Monthly Horoscope: सभी 12 राशियों के लिए मार्च का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। माह के पूर्वार्ध का समय आपके लिए अनुकूल तो वहीं उत्तरार्ध का समय प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को महीने की शुरुआत में करने का प्रयास करना चाहिए। माह के प्रारंभ में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप जिस भी दिशा में पूरे मनोयोग के साथ कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान आपको शुभचिंतकों और स्वजनों से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। यह समय राजनीति से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। उन्हें उच्च पद अथवा अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। उनकी लोकप्रियता समाज में बढ़ेगी।
इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ साबित होंगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आप कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। इस दौरान आप लाभ कमाने के लिए शार्टकट या फिर कहें तिकड़म लगाने से भी नहीं चूकेंगे। यदि आप लंबे समय से कोई सुख-सुविधा से जुड़ी चीज को क्रय करने की योजना बना रहे थे तो इस दौरान आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। माह के उत्तरार्ध में आपको पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको भूमि-भवन से जुड़े विवाद का समाधान निकालने के लिए अदालत का दरवाजा तक खटखटाना पड़ सकता है। पार्टनररिशप में कारोबार करने वालों को इस सयम धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल है। इस दौरान आपके प्रियजनों के साथ किसी बात को लेकर संबंध बिगड़ सकते हैं। प्रेम संबंध में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। लव पार्टनर के साथ मेल-मुलाकात में दिक्कतें आ सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को बेलपत्र अथवा शमीपत्र चढ़ाकर चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ें–Monthly Horoscope February 2024: इन राशियों की किस्मत खोलेगा फरवरी का महीना, पढ़िए मासिक राशिफल
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है। दिसंबर महीने की शुरुआत में कुंभ राशि वालों को उन लोगों से उचित दूरी बनाकर रखनी होगी जो आपके भीतर निगेटिविटी फैलाने का काम करते हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और अपने कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से बचें, अन्यथा आप अपने सीनियर के गुस्से के शिकार हो सकते हैं।
माह के पूर्वार्ध में आपके आत्मविश्वास में कुछ कमी देखने को मिलेगी। इस दौरान इष्ट-मित्रों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन भी कम ही मिल पाएगा। इस दौरान आप आप अपने कामकाज को लेकर थोड़े लापरवाह हो सकते हैं। सरकारी कामकाज में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों के प्रभाव एवं लोकप्रियता में कमी देखने को मिल सकती है। इस दौरान आपको कुछ लोगों का विरोध झेलना पड़ सकता है। दिसंबर के मध्य में आपको थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। इस दौरान करियर-कारोबार में थोड़ी अनुकूलता रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्र एकाग्र मन से पढ़ाई करेंगे। जिसका उन्हें सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा।
माह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली लंबी दूरी की यात्राएं अत्यंत ही शुभ साबित होंगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से दिसंबर महीने का पूर्वार्ध थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आपका किसी प्रिय व्यक्ति से विवाद हो सकता है। जिसके चलते आपका मन खिन्न रहेगा। प्रेम संबंध में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान अपने आत्मीय रिश्तों के प्रति पूर्वाग्रह त्यागकर लोगों के साथ संवाद करें। कुंभ राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत को लेकर खूब सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा लापरवाही बरतने पर अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग को जल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। दिसंबर महीने की शुरुआत में जहां आपके सोचे हुए कार्य तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरे सप्ताह तक स्थिति इसके ठीक विपरीत नजर आएगी। इस दौरान कार्यों में आने वाली अड़चनों के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके भीतर क्रोध की अधिकता रहेगी। इस दौरान लोगों के साथ आपका खराब व्यवहार बनती बात को भी बिगाड़ सकता है। ऐसे में भूलकर किसी का अपमान अथवा आलोचना न करें। कुंभ राशि के जातक इस दौरान अपने कामकाज को लेकर बड़े-बड़े प्लान बनाएंगे लेकिन उसे धरातल पर नहीं ला पाएंगे।
माह के दूसरे सप्ताह में आपको व्यवसाय में जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो धन का लेनदेन सावधानी के साथ करें। दिसंबर महीने के मध्य का समय आपके लिए थोड़ा अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान आप कुछेक नए प्रोजेक्ट पर भी कार्य करने की हिम्मत जुटा पाएंगे। खास बात ये कि ऐसा करते समय आपको शुभचिंतकों और स्वजनों का पूरा साथ और सहयोग मिलेगा।
दिसंबर महीने के उत्तरार्ध में आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं। जिससे आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपको माह के पूर्वार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल है। इस दौरान आप छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना होगा। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाये रखने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु जी की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।