नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीते दिनों पैन 2.0 प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. इसके तहत टैक्सपेयर्स को QR Code के साथ पैन कार्ड जारी किए जाएंगे. अब सरकार ईपीएफओ नियमों में बदलाव की तैयारी कर रही है. सरकार पैन 2.0 की तरह ही EPFO 3.0 को लाने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सदस्यों को कई परेशानियां दूर होंगी. इसके साथ ही कई सारे नए सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी. जिससे देश के लाखों प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:- Trains Cancelled List: रेलवे ने सर्दियों में कोहरे के कारण की कई ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट
12% PF कंट्रीब्यूशन की लिमिट होगी खत्म!
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि इंप्लाय प्रोविडेंड फंड ऑर्गनाइजेंशन के EPFO 3.0 प्रोजेक्ट के जरिए कर्मचारियों के 12 प्रतिशत पीएफ कंट्रीब्यूशन की लिमिट को समाप्त कर दिया जाएगा और कर्मचारी अपनी बचत के हिसाब से योगदान कर सकेंगे. इसके जरिए प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी अधिक बचत करने में सक्षम होंगे. हालांकि, एंप्लायर का कंट्रीब्यूशन कर्मचारी की सैलरी के आधार पर निर्धारित की जाएगी. यानी एंप्लायर पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पडे़गा.
ये भी पढ़ें:- UIDAI में करियर बनाने का है सपना, क्या यहां मिलती है जॉब सिक्योरिटी? जानिए नौकरी पाने की क्या है प्रक्रिया
ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा
इसके अलावा, ईपीएफओ सदस्य आश्यकता पड़ने पर अपने PF अकाउंट से ATM के जरिए फंड निकाल सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स ने आगे दावा किया है कि लेबर मीनिस्ट्री कथित तौर इसके लिए कार्ड जारी करने पर काम कर रही है. ईपीएफओ सदस्यों के लिए यह सुविधा मई-जून 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है, जिससे ईपीएफओ ग्राहकों को भारी राहत मिलेगी. हालांकि एटीएम के जरिए पीएफ कंट्रीब्यूशन की 50 प्रतिशत से कम राशि ही निकाली जा सकेगी.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan: इन किसानों की रोकी जा सकती है अगली किस्त, 2000 रुपये पाने के लिए करना होगा ये काम
EPFO पेंशन में भी हो सकता है बदलाव
बता दें कि नवंबर महीने की शुरुआती दिनों में खबर आई थी कि सरकार EPF स्कीम के तहत सैलरी लिमिट में बढ़ोतरी कर 21,000 रुपये कर सकती है. इससे पहले सरकार ने दस साल पहले 2014 में ईपीएफ स्कीम के तहत सैलरी लिमिट को 6500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया था.