All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC Amrutbal Scheme: बच्चों की शादी, पढ़ाई और भविष्य के खर्च का नो टेंशन, तुरंत करें इस योजना में निवेश

lic

अगर भविष्य में आर्थिक मजबूती चाहते हैं तो बच्चे के पैदा होते ही चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान (Child Insurance Plan) में जरूर निवेश करें। इससे न केवल बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहता है, बल्कि आप भी आर्थिक तौर पर मजबूत रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान से जुड़ी जरूरी बातों और LIC की अमृतबाल योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं…

ये भी पढ़ें:-  FD मैक्स: बजाज फाइनैंस लेकर आया है हाई-रिटर्न वाला बिल्कुल नया फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर

क्या होता है चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान (What is Child Insurance Plan)

बाजार में उपलब्ध चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान एक ऐसा प्लान होता है जिसमें निवेश लंबे समय तक किया जाता है। वहीं, यह प्लान उन लोगों को लेना चाहिए जिन्हें भविष्य में आने वाले खर्चों की तैयारी करनी है। ये प्लान गारंटीड और मार्केट-लिंक्ड विकल्पों के साथ आते हैं।

क्या होते हैं गारंटीड और मार्केट-लिंक्ड विकल्प? (What are guaranteed and market-linked options )

गारंटीड विकल्प (Guaranteed Option): इस विकल्प को चुनने पर निवेशक को एक निश्चित रिटर्न या लाभ मिलने की गारंटी होती है। वहीं, इस प्रकार के प्लान में जोखिम कम होता है। 

ये भी पढ़ें:-  IndusInd Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! FD पर बढ़ाया ब्याज

मार्केट-लिंक्ड विकल्प (Market-Linked options): इस विकल्प को चुनने पर निवेशक का फायदा या नुकसान बाजार की हालत पर निर्भर होता है। ऐसे में बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है तपो निवेशक को रिटर्न अच्छा मिलता है। बाजार में गिरावट आपके रिटर्न में भी गिरावट ला सकती है। मार्केट-लिंक्ड प्लान उन लोगों के बीच लोकप्रिय हैं जो समझते हैं कि लंबे समय में, इक्विटी बाजार उम्मीद के मुताबिक रिटर्न दे सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं जो वृद्धि की संभावना और बाजार के उतार-चढ़ाव को स्वीकार करते हैं। वहीं, गारंटीड प्लान उन लोगों के लिए आदर्श होते हैं जो स्थिरता और बाजार के उतार-चढ़ाव से बचना चाहते हैं और  निश्चित लाभ ही लेना चाहते हैं। 

आमतौर पर लोग ऐसे प्लानों को अपने बच्चे के 18 से 25 साल के दौरान होने वाले  खर्चों के लिए खरीदते हैं। ऐसी योजनाओं में माता-पिता के निधन होने पर बच्चे को तत्काल लंपसम अमाउंट लौटा दिया जाता है और शेष किस्तों को माफ कर दिया जाता है। 

ये भी पढ़ें:-  लाडली बहिन योजना: महिलाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर में मिल सकती है 6वीं किस्त!

चाइल्ड इंश्योरेंस के फायदे (Benefits of Child Insurance)

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान निवेशक को प्रभावी रूप से बचत करने में मदद करता है। वही ,यह प्लान सामान्य इंश्योरेंस पॉलिसी से काफी बेहतर माना जाता है। क्योंकि टर्म प्लान मृत्यु होने पर लंपसम भुगतान करती है। लेकिन चाइल्ड प्लान बच्चे के भविष्य  खर्चों के लिए फंड तैयार करता है।  उदाहरण के लिए, यदि आप हर साल 2 लाख रुपये बचाकर अपने बच्चे के लिए 15 से 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाना चाहते हैं, तो एक टर्म प्लान आपको लंपसम भुगतान तो करेगा, लेकिन वह राशि आपके बच्चे के लक्ष्यों के लिए उपयोगी हो, यह सुनिश्चित नहीं है। वही, चाइल्ड प्लान लंबे समय तक किए गए लक्ष्यों के लिए तैयार किए जाते हैं, जैसे उच्च शिक्षा, विवाह या व्यवसाय की शुरुआत, यह सुनिश्चित करते हुए कि जो पैसे आप जमा कर रहे हैं, वे सही उद्देश्य के लिए इस्तेमाल हों।

चाइल्ड प्लान खरीदने का सही समय (Right ime to buy a child plan)

आमतौर पर 7 या 8 साल के बच्चे के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदा जाता है। इस प्लान को जल्दी शुरू करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि जल्दी शुरुआत से आपको संपूर्ण राशि को और अधिक बढ़ाने का समय मिलता है। ऐसे में आप लंबे समय तक ब्याज पर ब्याज का फायदा भी ले सकते हैं। 

अब जानिए LIC की अमृतबाल योजना के बारे में (LIC Amritbaal Scheme)

कुछ समय पहले LIC ने अमृतबाल नाम से चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान (LIC Child Insurance Plan) की शुरुआत की है। इस प्लान को PLAN 874 नाम से भी जाना जाता है। इस उम्र में माता-पिता अपने 30 दिन से लेकर 13 साल के बच्चों के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत मैच्योरिटी के समय बच्चे की उम्र 18 या 25 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी के तहत कम से कम 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। वहीं, बीमा की अधिकतम राशि पर कोई ऊपरी सीमा नहीं लगी है। वहीं, योजना में 5, 6, या 7 सालों की अवधि तक किस्त का भुगतान करना पड़ता है। आप अधिकतम 10 साल तक किस्त जमा कर सकते हैं। इस योजना की न्यूनतम किस्त 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है। आप किस्त का भुगतान, मासिक, तीन महीनों, छह महीनों और वार्षिक तौर पर भी कर सकते हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top