Small Savings Scheme Latest Interest Rate: पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और एनएससी समेत स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के ब्याज दरों पर सरकार का फैसला आ गया है. दरअसल, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू चौथी तिमाही के लिए पीपीएफ समेत स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसा लगातार चौथी तिमाही हुआ है जब सरकार ने इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब हुआ कि वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में मौजूदा ब्याज दरें यथावत रहेंगी. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:-भारतीय रेलवे इस साल यात्रियों को देने जा रहा है ये पांच बड़े गिफ्ट, जिससे आपका सफर होगा और बेहतर
मंगलवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, “वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अलग-अलग स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें, जो 1 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 31 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024) के लिए नोटिफाई दरों से अपरिवर्तित रहेंगी.”
ये भी पढ़ें:-LPG Rate Cut : नए साल की सौगात, सरकार ने घटा दिए LPG सिलेंडर के दाम
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरें-
• सुकन्या समृद्धि योजना — 8.2 फीसदी
• तीन साल की सावधि जमा — 7.1 फीसदी
• पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) — 7.1 फीसदी
• पोस्ट ऑफिस बचत जमा योजनाएं — 4 फीसदी
• किसान विकास पत्र — 7.5 फीसदी
• राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) — 7.7 फीसदी
• मासिक आय योजना — 7.4 फीसदी
• वरिष्ठ नागरिक बचत योजना — 8.2 फीसदी
ये भी पढ़ें:-Money Rule Change January 2025: 1 जनवरी से हो जाएंगे रुपये-पैसे वाले बड़े बदलाव! आपकी जेब पर होगा सीधा असर
11 स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स चलाती है सरकार
केंद्र सरकार किसान विकास पत्र, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस बचत खाता और राष्ट्रीय बचत मासिक आय स्कीम जैसी 11 मुख्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स चलाती है. इन स्कीम में अलग-अलग समय के लिए छोटी बचत में पैसा जमा किया जा सकता है. कुछ योजनाओं में पैसा लगाने पर सरकार टैक्स छूट भी देती है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)