Mega E-Auction: अगर आप कम बजट में मकान, फ्लैट, कॉमर्शिय या इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास है एक खास मौका. लगभग एक हफ्ते के अंदर दो बैंक अपने पास गिरवी पड़े प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहे हैं, जहां आप सस्ते में मकान, फ्लैट या कॉमर्शियल प्रापर्टी खरीदने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि वे अपना मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.
PNB मेगा ई-ऑक्शन
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे 12 अगस्त को एक मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन करने जा रहे हैं. इस सेल में आपको अपने बजट के हिसाब से कम रेंज वाले घरों की बोली लगाने का मौका मिलेगा.
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी इस मेगा ई-ऑक्शन (PNB’s Mega e-Auction) में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको eBkray पोर्टल https://ibapi.in पर विजिट करना होगा. आप eBkray पोर्टल ‘बिडर्स रजिस्ट्रेशन’ सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक रजिस्ट्रेशन के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इस्तेमाल की जा सकती है. इस प्रॉसेस के दौरान आपको जरूरी KYC डॉक्युमेंट अपलोड करना होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा मेगा ई-ऑक्शन
PNB के जैसे ही Bank of Baroda भी 18 अगस्त 2021 को मेगा ई-ऑक्शन करने जा रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा इसके पहले 28 जुलाई को भी इसी तरह एक मेगा ई-ऑक्शन करा चुका है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट के तहत किया जा रहा है. इसमें घर, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, जमीन, प्लॉट को रखा जाएगा. जिन प्रॉपर्टीज का ई-ऑक्शन होने जा रहा है, वे उन लोगों की मॉर्गेज प्रॉपर्टी (गिरवी संपत्ति) होती हैं, जो बैंक का कर्ज चुकाने नहीं चुका पाते हैं. बैंक इन प्रॉपर्टी की नीलामी कर बकाया वसूलता है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि मेगा ई-ऑक्शन में सफल बिडर को तुरंत पजेशन के साथ-साथ क्लियर टाइटल और आसान लोन मिल जाएगा.
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट में बताया कि मेगा ई-ऑक्शन के लिए इच्छुक बिडर को eBkray पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. eBkray पोर्टल ‘बिडर्स रजिस्ट्रेशन’ सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक रजिस्ट्रेशन के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इस्तेमाल की जा सकती है. इस प्रॉसेस के दौरान आपको जरूरी KYC डॉक्युमेंट अपलोड करना होगा. eBkray पोर्टल से बिडर EMD (अर्नेस्ट मनी जमा) के बारे में जानकारी ले सकता है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)