शेयर बाजार

5 फरवरी को खुला रहा है Ken Enterprises IPO, 94 रुपये प्राइस बैंड सेट

IPO

IPO News Updates: केन एंटरप्राइजेज आईपीओ (Ken Enterprises IPO) 5 फरवरी यानी बुधवार को खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 83.65 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 61.99 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 27 लाख रुपये शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 7 फरवरी तक खुला था।

ये भी पढ़ें :-  हर शेयर पर ₹30 की कमाई! 172 गुना भरा ये IPO, जानें कब होगी लिस्टिंग

1200 शेयरों का एक लॉट

केन एंटरप्राइजेज का प्राइस बैंड 94 रुपये सेट किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 10 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 12 फरवरी को प्रस्तावित है।

वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 40,220.78 लाख रुपये था। कंपनी का EBITDA इस दौरान 1975.42 लाख रुपये रहा है। वहीं, टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 892.73 लाख रुपये है।

IPO News Updates: केन एंटरप्राइजेज आईपीओ (Ken Enterprises IPO) 5 फरवरी यानी बुधवार को खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 83.65 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 61.99 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 27 लाख रुपये शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 7 फरवरी तक खुला था।

ये भी पढ़ें :-  मोतीलाल ओसवाल को झटका, SEBI ने लगाया ₹7 लाख का जुर्माना, ये हैं आरोप

1200 शेयरों का एक लॉट

केन एंटरप्राइजेज का प्राइस बैंड 94 रुपये सेट किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 10 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 12 फरवरी को प्रस्तावित है।

वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 40,220.78 लाख रुपये था। कंपनी का EBITDA इस दौरान 1975.42 लाख रुपये रहा है। वहीं, टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 892.73 लाख रुपये है।

कौन है प्रमोटर्स?

कॉरपोरेट मेकर्स कैपिटल लिमिटेड इस आईपीओ के लिए रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। वहीं, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। बता दें, कंपनी के प्रमोटर निकुंज हरिप्रसाद और बीना हरि प्रसाद है। आईपीओ के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 81.21 प्रतिशत से घटकर 49.72 प्रतिशत हिस्सा है।

ये भी पढ़ें :-  60 करोड़ रुपये का Amwill Healthcare IPO 5 फरवरी से खुलेगा, चेक करें प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स

क्या करती है कंपनी?

केन एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना 1998 में हुई थी। कंपनी टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का काम संभालती है। कंपनी के पास 50,000 स्क्वायर फीट का 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है।

कितना है जीएमपी? (Ken Enterprises IPO GMP Today)

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ आज जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top