समाचार

Weather Update: दिल्ली में आज छाएंगे बादल, पंजाब-हरियाणा में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश, बिहार के 12 जिलों में IMD का अलर्ट

weather

Weather Update: लगातार मौसम बदल रहा है. दिल्ली में सहित कई राज्यों में पारा चढ़ रहा है. मगर अच्छी बात ये है कि आईएमडी ने अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश का अनुमान जारी किया है. वहीं, बिहार के भी कई जिलों में बारिश हो रही है. आईएमडी ने आज भी बारिश की संभावना जारी की है.

ये भी पढ़ें:- New India Co-Operative Bank के खाताधारकों को बड़ी राहत, RBI ने दी ₹25 हजार तक निकालने की इजाजत, जानिए डीटेल्स

Weather Update: देश भर में मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है. देश के कई भागों में रात में पारा गिर रहा है तो दिन में तेज धूप के बीच खुद ब खुद ऊपर चढ़ने लग रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई राज्यों और क्षेत्रों में मौसम और तापमान में बदलाव के संकेत दिए हैं. जैसे कि दिल्ली में आज सुबह से बादल छाए रहेंगे. दिन भर धूप-छांव का लुका छिपी चलता रहेगा. वहीं, बिहार में 12 राज्यों में बारिश की संभावना है. तो यूपी में अब ठंड खत्म हो गई है मगर कोहरे की संभावना है. वहीं, जम्मू कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है. पंजाब-हरियाणा में भी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज पीएम मोदी खाते में भेजेंगे पैसे, चेक करें डिटेल

देश के कई राज्यों में छिटपुट बारिश हो रही है. जैसे कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तो नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बारिश हो रही है. असम के लोअर ट्रोपोस्फेरिक लेवल पर क साइक्लोनिक सर्कुलेश की वजह से राज्यों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग की के अनुसार, इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से असम और आसपास के राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की बारिश हो रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में हाल ही तेज तूफान के साथ बारिश ने जनजीवन तबाह कर दिया है. 24 परगाना जिला से लेकर अन्य तटीय भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने जमकर तबाही मचाई.

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, प्रियंका गांधी को सौंपी जा सकती है ये अहम जिम्मेदारी

दिल्ली के आसपास बारिश की बौछारें
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में दिल्ली के आसपास के राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसकी वजह से आज से 28 तारीख तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में, 26 से 28 तक हिमाचल प्रदेश में, 27 और 28 को उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ खूब बर्फबारी भी होने की संभावना है. वहीं, 26 फरवरी से एक मार्च तक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है. वहीं, 27 फरवरी से एक मार्च तक पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में खूब तेज गरज-तड़प और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली पर भी बारिश का असर होने की संभावना है. वहीं, बारिश से दिल्ली-एनसीआर का पारा गिरने की भी संभावना है.

साउथ में पारा चढ़ने के साथ बारिश
पिछले 24 घंटे में दक्षिण भारत के तेजी से पारा चढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, कुन्नूर एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में देश का सबसे अधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, ईस्टरली वेव की वजह से केरल और तामिलनाडु में बारिश का भी दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि आज अंडमान निकोबार के कई जगहों पर बारिश की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top