जरूरी खबर

26 फरवरी महाराशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? क्या बैंकों में होगा कामकाज

Stock Market & Bank Holidays: हिन्दू धर्म के सबसे बड़े पर्व में से एक महाशिवरात्रि अगले सप्ताह, बुधवार 26 फरवरी को है। ऐसे में निवेशकों के बीच असमंजस है कि इस दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं? साथ ही बैंक खुला रहेगा या बंद। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आज हम आपको बताते हैं कि महाराशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं।

ये भी पढ़ें:- EPFO: ELI Scheme एक्टिवेशन को लेकर बड़ा अपडेट! एक बार और बढ़ी लास्ट डेट – FULL Details

क्या है डिटेल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार 26 फरवरी, 2025 को कारोबार के लिए बंद रहेंगे। यानी इस दिन घरेलू शेयर बाजार के सभी सेगमेंट में कारोबार के लिए बंद रहेंगे। दोनों प्रमुख एक्सचेंज सेंसेक्स और निफ्टी पर ट्रेडिंग नहीं होगी। इसका मतलब है कि महाराशिवरात्रि वाले दिन निवेशक किसी भी तरह से शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- EPF Rate Hike: ईपीएफओ के 7 करोड़ खाताधारकों को इस हफ्ते मिलेगी सौगात, प्रॉविडेंट फंड पर 2024-25 के लिए ब्याज दरों का होगा एलान

इस साल कब – कब बंद रहेगा बाजार

आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, इस साल 2025 में कुल 14 कारोबारी दिनों में मार्केट बंद रहेगा। बीएसई के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, 26 फरवरी, 14 और 31 मार्च, अप्रैल में 10,14 और 18 बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा, 1 मई, 15 और 27 अगस्त, अक्टूबर में 2, 21 और 22, नवंबर में 5 तारीख को और फिर 25 दिसंबर को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें:- Bank Holiday in March 2025: 5, 10 या 12 नहीं, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंकों में भी रहेगी छुट्टी

आरबीआई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए अवकाश कार्यक्रम के अनुसार, इस सप्ताह बैंक दो दिन बंद रहेंगे। पहला बुधवार, 26 फरवरी को और दूसरा शुक्रवार, 28 फरवरी को। बुधवार को महाशिवरात्रि के लिए जबकि शुक्रवार को लोसर के लिए बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top