मध्य प्रदेश

MP Board Exam: 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, सात लाख से विद्यार्थी हुए शामिल…27 फरवरी से 10वीं का एग्जाम

examnewshr

MP Board Exam: इस बार परीक्षा केंद्रों पर ‘ईमानदारी की पेटी’ नामक अनोखी पहल की गई है। मंडल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर लोहे की एक पेटी रखी जाएगी, जिसमें छात्र अपनी स्वेच्छा से किसी भी प्रकार की नकल सामग्री, जैसे गाइड, चिट आदि डाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें:- 26 फरवरी महाराशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? क्या बैंकों में होगा कामकाज

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा मंगलवार 25 फरवरी से शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स का आज पहला पेपर हिंदी का रहा। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे की शिफ्ट में आयोजित हुई। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। इसका भी पहला पेपर हिंदी का रहेगा। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- EPF Rate Hike: ईपीएफओ के 7 करोड़ खाताधारकों को इस हफ्ते मिलेगी सौगात, प्रॉविडेंट फंड पर 2024-25 के लिए ब्याज दरों का होगा एलान

सख्त नियमों के बीच होगी परीक्षा
बता दें कि इस साल कक्षा 10वीं में 9.53 लाख और कक्षा 12वीं में 7.06 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेशभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने और नकल पर रोक लगाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

उत्तर पुस्तिका में छेड़छाड़ पर होगी सख्त कार्रवाई
बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। यदि किसी छात्र की उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी पाई जाती है, तो इसे नकल की श्रेणी में रखा जाएगा और संबंधित छात्र पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- 26 फरवरी महाराशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? क्या बैंकों में होगा कामकाज

विद्यार्थियों से अपील
शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में अनुशासन और ईमानदारी बनाए रखें। बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य न केवल अकादमिक मूल्यांकन करना है, बल्कि विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करना भी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top