वित्त

SBI की गजब स्कीम, सिर्फ 444 दिनों में आपको बना देगी अमीर, जानें योजना के फायदे

SBI

SBI Amrit Vrishti Scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक एसबीआई द्वारा 444 दिनों की अवधि वाली स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही है. यह एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है. इस स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को हुई थी. इस योजना में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-  देश का ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता Home Loan, किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले जरूर चेक लें इन बैंकों की ब्याज दरें

SBI Amrit Vrishti Scheme: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए कई स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही है. इन्हीं में से एक है ‘अमृत वृष्टि स्कीम’. यह 444 दिनों की अवधि वाली स्पेशल एफडी स्कीम है. यह एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है. एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को हुई थी. जिसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है.

इस स्कीम का मकसद ग्राहकों को कंपिटिटिव ब्याज दरों पर रिटर्न देना है. इस योजना का लाभ डोमेस्टिक और गैर-निवासी भारतीय (NRI) दोनों उठा सकते हैं. स्कीम में आम ग्राहकों को 7.25 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलेगा. डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट (NRI रुपये टर्म डिपॉजिट सहित) जिनकी राशि 3 करोड़ रुपये से कम हो. नए डिपॉजिट और मौजूदा डिपॉजिट के रिन्यू होने पर लागू होगा.

ये भी पढ़ें:-  FD interest rate: अब 9.10% का ब्याज- इन 3 बैंकों ने बदल दी अपनी ब्याज दरें

स्कीम के फायदे
योजना में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. इस स्कीम में मंथली, तिमाही या छमाही ब्याज मिलता है. इस स्कीम के तहत जमा अमाउंट पर लोन लिया जा सकता है.

स्कीम में समय से पहले पैसा निकालने पर क्या होगा?

  • 5 लाख रुपये तक के जमा पर: 0.50 फीसदी पेनल्टी
  • 5 लाख रुपये से ज्यादा और 3 करोड़ रुपये से कम के जमा पर: 1 फीसदी पेनल्टी।
  • 7 दिनों से पहले निकाले गए डिपॉजिट पर कोई ब्याज नहीं.
  • एसबीआई कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए पेनल्टी पर छूट है.

ये भी पढ़ें:-  Rate Cut: इस बैंक ने घटा दी ब्याज दरें, Home-Car Loan लेना हुआ सस्ता, पहले ही Processing Fees कर चुका है माफ

ग्राहक इन माध्यम से कर सकते हैं निवेश

  • SBI ब्रांच के जरिए.
  • YONO SBI और YONO Lite मोबाइल ऐप्स
  • SBI इंटरनेट बैंकिंग (INB)
  • 444-दिनों का पीरियड चुनने पर बैंक अपने आप ये योजना लागू कर देगा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top